हाइलाइट्स
हिंदू कैलेंडर में फाल्गुन 12वां महीना हैं, जिसे प्रेम, उमंग और उल्लास का मास कहा जाता है.
होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू होता है, जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं.
होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक माना जाता है.
फाल्गुन माह का प्रारंभ 25 फरवरी दिन रविवार से हो रहा है. हिंदू कैलेंडर में फाल्गुन 12 महीना हैं, जिसे प्रेम, उमंग और उल्लास का मास कहा जाता है. फाल्गुन में फाग का उत्सव मथुरा से प्रारंभ होकर पूरे देश में फैल जाता है. फाल्गुन माह में होली का त्योहार और महाशिवरात्रि का पावन पर्व का इंतजार पूरे साल रहता है. महाशिवरात्रि भगवान शिव की कृपा से अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने लेने का उत्तम अवसर होता है. वहीं होली का त्योहार पुराने गिले-शिकवे को दूर करके प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का मौका होता है. होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू होता है, जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं. यह फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि से प्रारंभ होता है.
होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक माना जाता है क्योंकि भगवान नृसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध करके विष्णु भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी. फाल्गुन में विजया और आमलकी एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा और प्रदोष व्रत भी आते हैं. फाल्गुन माह के अंतिम दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं फाल्गुन महीने के प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में.
ये भी पढ़ें: 300 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, नौकरी, बिजनेस में दिलाएगा कामयाबी, बढ़ेगी सुख-समृद्धि
फाल्गुन के प्रमुख व्रत और त्योहार
28 फरवरी, दिन: बुधवार – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
3 मार्च, दिन: रविवार- भानु सप्तमी
4 मार्च, दिन: सोमवार – जानकी जयंती
6 मार्च, दिन बुधवार – विजया एकादशी
8 मार्च, दिन: शुक्रवार – महाशिवरात्रि, फाल्गुन मासिक शिवरात्रि, शुक्र प्रदोष व्रत
ये भी पढ़ें: मार्च में गृह प्रवेश के लिए 8 दिन हैं शुभ, आपके लिए कौन सा दिन रहेगा अच्छा, देखें मुहूर्त
10 मार्च, दिन: रविवार – फाल्गुन अमावस्या
12 मार्च, दिन: मंगलवार – फुलैरा दूज
13 मार्च, दिन: बुधवार – विनायक चतुर्थी
14 मार्च, दिन: गुरुवार – मीन संक्रांति
17 मार्च, दिन: रविवार – होलाष्टक का प्रारंभ
20 मार्च, दिन: बुधवार – आमलकी एकादशी
22 मार्च, दिन: शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत
24 मार्च, दिन: रविवार – फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, होलिका दहन
25 मार्च, दिन: सोमवार – फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान, होली का त्योहार, चंद्र ग्रहण
.
Tags: Chandra Grahan, Dharma Aastha, Ekadashi, Holi, Holika Dahan, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 10:16 IST