Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeLife Styleकब है सावन का पांचवा सोमवार व्रत? रवि योग में होगी शिव...

कब है सावन का पांचवा सोमवार व्रत? रवि योग में होगी शिव पूजा, जानें मुहूर्त और रुद्राभिषेक का समय


हाइलाइट्स

इस दिन सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है.
7 अगस्त को रवि योग सुबह 05 बजकर 46 मिनट से बन रहा है.
भद्रा का समय सुबह 05 बजकर 46 मिनट से शाम 04 बजकर 41 मिनट तक है.

इस साल सावन का पांचवा सोमवार व्रत 07 अगस्त को है. इस दिन सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. यह सावन अधिक मास का सोमवार है. पांचवे सावन सोमवार के दिन रवि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात तक रहेगा. हालांकि इस दिन सुबह से ही भद्रा लग जाएगी, जो शाम तक रहेगी. यह स्वर्ग की भद्रा होगी. हालांकि स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव पृथ्वी लोक पर नहीं होता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं पांचवे सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त, रवि योग, रुद्राभिषेक समय आदि के बारे में.

पांचवा सावन सोमवार 2023
07 अगस्त को सावन का पांचवा सोमवार है. इस दिन सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि सुबह से लेकर अगले दिन 8 अगस्त को प्रात: 04 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. पांचवे सावन सोमवार पर अश्विनी नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 01 बजकर 16 मिनट तक है.

ये भी पढ़ें: अधिक मास शिवरात्रि पर 4 शुभ संयोग, पूजा में करें 2 वस्तुओं का उपयोग, खुलेगी किस्मत!

पांचवा सावन सोमवार 2023 रवि योग
सावन के पांचवे सोमवार व्रत के दिन रवि योग बन रहा है. यह एक शुभ योग माना जाता है. इसमें सूर्य देव का प्रभाव ज्यादा होता है. 7 अगस्त को रवि योग सुबह 05 बजकर 46 मिनट से बन रहा है और यह देर रात 01 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.

पांचवा सावन सोमवार 2023 मुहूर्त
पांचवे सावन सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए तो पूरा दिन ही शुभ है. इस दिन का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है. इस दिन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 21 मिनट से सुबह 05 बजकर 03 मिनट तक है.

ये भी पढ़ें: अगस्त शुरू, कब है रक्षाबंधन, हरियाली तीज, नाग पंचमी, पुत्रदा एकादशी? जानें व्रत-त्योहारों की डेट

पांचवा सावन सोमवार 2023 भद्रा और राहुकाल
इस दिन का अशुभ समय राहुकाल सुबह 07 बजकर 26 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक है. हालांकि राहुकाल में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा करते हैं. इस दिन भद्रा का समय सुबह 05 बजकर 46 मिनट से शाम 04 बजकर 41 मिनट तक है.

पांचवा सावन सोमवार 2023 रुद्राभिषेक समय
सावन सोमवार के दिन आप सुबह से लेकर शाम के बीच कभी भी रुद्राभिषेक करा सकते हैं. पूरे सावन माह में शिववास होता है. सावन माह के अलावा अन्य दिनों में रुद्राभिषेक के लिए शिववास का होना जरूरी है. वैसे भी पांचवा सावन सोमवार अधिक मास का है, यह अत्यंत ही शुभ है.

सावन सोमवार का महत्व
सावन माह और सोमवार दिन दोनों ही भगवान शिव के लिए हैं. सावन सोमवार के दिन व्रत और शिव पूजा से आप अपने मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं. अपने लिए उत्तम जीवनसाथी के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है. सावन सोमवार से शुरू करके 16 सोमवार तक व्रत करते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan, Sawan somvar



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments