Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife Styleकब है होली, 24 या 25 मार्च को? फाल्गुन पूर्णिमा से बना...

कब है होली, 24 या 25 मार्च को? फाल्गुन पूर्णिमा से बना कन्फ्यूजन, जानें सही तारीख, होलिका दहन समय


हाइलाइट्स

इस साल 24 मार्च को 09:54 एएम पर फाल्गुन पूर्णिमा तिथि शुरु हो जाएगी.
होलिका दहन के दिन भद्रा 09:54 एएम से लग जाएगी और रात 11:13 पीएम तक रहेगी.

हर साल होली का त्योहार होलिका दहन के अगले दिन सुबह में मनाते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि में भद्रा रहित मुहूर्त में प्रदोष काल के समय होलिका दहन करते हैं और अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है. कई बार होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा को होता है तो कई बार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि को. यह फाल्गुन पूर्णिमा की अवधि पर तय करता है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि के कारण होली की सही तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि होली की सही तारीख क्या है? होली 24 मार्च को है या 25 मार्च को? होलिका दहन का समय क्या है?

होली 2024 की सही तारीख?

ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, कई बार त्योहार और व्रत की तारीख का निर्धारण उदयातिथि के आधार पर होता है तो कई बार पूजा मुहूर्त को देखकर उसका निर्धारण होता है. होली का त्योहार होलिका दहन के मुहूर्त को देखकर निर्धारित होता है.

ये भी पढ़ें: होलिका दहन पर 5 राशि के जातक रहें सतर्क! अनिष्ट की रहेगी आशंका, वाद-विवाद से करें परहेज

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 मार्च को 09:54 एएम पर फाल्गुन पूर्णिमा तिथि शुरु हो जाएगी और यह 25 मार्च को 12:29 पीएम पर खत्म होगी. अब फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 25 मार्च को दोपहर तक ही है, ऐसे में होलिका दहन 24 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में प्रदोष काल के समय होगा. हालांकि उसमें भी यह देखना होता है कि भद्रा न हो.

इस स्थिति में देखें तो इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को है. उस दिन ही रंगोंवाली होली खेली जाएगी. यह होली की सही तारीख है. वहीं होलिका दहन का आयोजन 24 मार्च को रात में होगा.

ये भी पढ़ें: मीन में सूर्य गोचर आज, 6 राशिवालों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत! गुप्त शत्रु होंगे परास्त

होलिका दहन का समय 2024

होलिका दहन के दिन भद्रा 09:54 एएम से लग जाएगी और रात 11:13 पीएम तक रहेगी. भद्रा होने के कारण इस साल प्रदोष काल में होलिका दहन नहीं हो पाएगी. ऐसे में भद्रा के खत्म होने का इंतजार करना होगा. 24 मार्च को होलिका दहन का समय रात 11:13 पीएम से 12:27 एएम तक है.

होलिका दहन 2024 भद्रा का समय

भद्रा की पूंछ: 06:33 पीएम से 07:53 पीएम तक
भद्रा का मुख: 07:53 पीएत से 10:06 पीएम तक
भद्रा का वास: धरती पर, 09:54 एएम से 02:20 पीएम तक
पाताल में वास, 02:20 पीएम से 11:13 पीएम तक.

ये भी पढ़ें: मेष में गुरु-चंद्रमा की युति, 3 दिन बना गजकेसरी योग, 6 राशिवालों को होगा धन लाभ, मिलेंगे उपहार

Tags: Dharma Aastha, Holi, Holika Dahan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments