
[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड की ग्लैमरस और फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora). हाल ही में एक्ट्रेस ने डिजिटल डेब्यू किया है. इन दिनों वह अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में नजर आ रही हैं. अपने इस शो में मलाइका अरोड़ा फैंस को अपनी जिंदगी में झांकने का मौका दे रही हैं. शो के हर एपिसोड में फैंस को मलाइका की कई ऐसी बातों का पता चलता है जिनके बारे में उन्होंने शायद कभी सुना हो. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी बात की थी.
मलाइका अरोड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फिल्मों में भले ही अपनी जड़े नहीं जमा पाई, लेकिन सुर्खियों में वह बखूबी रहना जानती हैं. सोशल मीडिया पर तो वह छाई रहती है. उनके बारे में जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. उनके जिंदगी के राज लोगों को उनकी ओर अट्रेक्ट होने पर मजबूर कर देते हैं. जैसे कि शायद ही कोई जानता हो कि अरबाज को शादी के लिए खुद मलाइका ने ही प्रपोज किया था. इसके अलावा मलाइका अपनी जिंदगी के कई अहम खुलासे अक्सर करती रहती हैं.
शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के बहके कदम, पत्नियों ने ऐसे जीत ली प्यार की जंग
अरबाज ने नहीं मलाइका ने किया था पहले प्रपोज
हाल ही में मलाइका ने अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका में’ खुलासा किया था कि उन्होंने अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान से कैसे शादी की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि शायद ही कोई जानता हो कि अरबाज को शादी के लिए उन्होंने ही पहले प्रपोज किया था. ये कदम उन्होंने इसलिए उठाया था क्योंकि वह अपने घर से निकलना चाहती थीं. वो बताती हैं, ‘मैंने उनसे कहा कि मुझे आपसे शादी करनी है, क्या आप तैयार हैं?’ जवाब में अरबाज ने बहुत प्यार से कहा था, ‘आप बस दिन और जगह चुन लो.’
अपनी बात आगे रखत हुए मलाइका ने कहा’, सब कुछ सही था, बस कुछ चीजें थी जो मुझे परेशान कर रही थी, तो मुझे अहसास हुआ कि मुझे आगे बढ़ना है. मुझे लगा कि ऐसा करने का ये सही तरीका है- कुछ रिश्तों को पीछे छोड़ देना. लेकिन अलग होने के बाद भी हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं, क्योंकि अब हम अलग इंसान बन चुके हैं.’
दूसरी शादी के लिए तैयार मलाइका
हाल ही में अपने शो के एपिसोड में मलाइका अपनी बहन अमृता से अपनी मां के कंगन को लेकर बात कर रही थीं, जो उनकी मां ने उनकी बहन को दे दिए हैं. मालइका इस टॉपिक पर काफी सीरियस हो जाती हैं और कहती हैं- ‘ये तुम ही रखो, क्योंकि तुम उनकी फेवरेट बेटी हो. इसक जवाब में अमृता अपनी बहन को समझाते हुए कहती हैं कि देखो तुम हर बात को कितना सीरियस ले लेती हो. ‘इसके बाद अमृता कहती हैं- ‘तुम उनकी फेवरेट बेटी हो, मैं उनकी फेवरेट बेटी हूं, लेकिन कंगन तो मुझे मिला है. इस पर मलाइका की जुबां फिसल जाती है और वह कहती है कि अगर हम दोनों में से कोई दोबारा शादी करेगा तो वो मैं करूंगी, इसलिए कंगन मुझे ही मिलेगा.’
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से साल 1998 में शादी की थी. शादी के इतने साल बाद साल 2016 में दोनों की राहें जुदा हो गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. साल 2017 में उनका तलाक भी हो गया. दोनों का एक बेटा अरहान खान है. फिलहाल मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, जबकि अरबाज खान भी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिलेशन में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Arjun kapoor, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 17:09 IST
[ad_2]
Source link