
[ad_1]
आकांक्षा दीक्षित/ दिल्ली. मनाली न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि विश्व भर में सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. मनाली नदियों, पक्षियों, जंगलों, बगीचों और बर्फ से ढके पहाड़ों की सबसे खूबसूरत जगह है. यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां पर सिर्फ 6000 हजार में 5 दिन में आराम से घूम सकते हैं. यकीन नहीं होता है? तो आइए जानते हैं, कैसे घूम सकते हैं.
अगर आप भी दोस्तों के साथ मनाली की ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो उत्तम नगर में स्थित फास्ट बुकिंग एनी टाइम नाम की दूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की तरफ से एक जबरदस्त ऑफर निकाला गया है, जिससे आप 5 दिन में आराम से घूम सकते हैं. इसके मालिक बाला सक्सेना ने बताया कि ट्रिप पांच रात और छह दिन की होगी जिसमें पहली रात उनकी बस दिल्ली से मनाली ले जाएगी.
यहां घूम सकते हैं
बाला सक्सेना ने बताया कि उसके बाद होटल भी प्रोवाइड करा दिया जाएगा. पहले दिन मनाली की लोकल जगह घुमाया जाएगा, उसके बाद दूसरे दिन सोलंग वैली घुमाया जाएगा. फिर तीसरे दिन कुल्लू, मणिकर्ण और कसोल घुमाया जाएगा. जिसके बाद आपको होटल ड्रॉप कर देंगे और सुबह चौथे दिन होटल चेक आउट करने के बाद मनाली से दिल्ली की बस आपको उपलब्ध कराई जाएगी. जो कि 6वें दिन दिल्ली पहुंच जाएंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि इस ऑफर में ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीन पिकअप प्वाइंट हैं. आर के आश्रम, कश्मीरी गेट और मजनू का टीला, जहां से बस पिक कर सकते हैं.
ऐसे करें बुक
अगर आप भी इस सुविधा का मजा उठाना चाहते हैं, तो आप इनके ऑफिस में विजिट कर सकते हैं. जोकि उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के सामने हैं और अगर आप घर बैठे अपनी ट्रिप बुक करना चाहते हैं. तो आप दिए गए नंबर 9899997587 पर संपर्क कर सकते हैं
.
Tags: Best tourist spot, Delhi news, Local18, North West Delhi
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 18:02 IST
[ad_2]
Source link