[ad_1]

कंपनी ने कर्मचारियों की नौकरी जाने पर अफसोस जताया है।
Logitech Cuts 300 Jobs: अगर आपको याद हो तो पहले कंप्यूटर एसेसरीज में लॉजीटेक एक ऐसी कंपनी थी कि इसी के प्रोडक्ट दिखाई देते हैं। चाहे एक माउस, हेडफोन्स से लेकर कीबोर्ड और स्पीकर्स में तक में इस कंपनी की तूती बोलती थी। हालांकि अब इस टेक दिग्गज की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रोडक्ट बिक्री में गिरावट के चलते कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी से 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बात की जानकारी पीपल मैटर्स की रिपोर्ट में दी गई।
लॉजिटेक के अध्यक्ष और सीईओ ब्रैकेन डारेल के अनुसार, व्यापार में मंदी के पीछे कई वजहें हैं। मार्च 2022 तक लॉजिटेक में 8,200 कर्मचारी थे। कंपनी ने साल के लिए अपने आउटलुक में भी कटौती की है।
रिपोर्ट में कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “अफसोस की बात है कि बदलावों से हमारे कई कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।” लॉजिटेक का राजस्व वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में घटकर 1.3 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले की तुलना में 22 फीसदी कम है।
गैजेट्स की बिक्री में भारी गिरावट
कंपनी ने इस साल जनवरी में कहा था, “यह प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक माहौल को दर्शाता है। पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में गेमिंग की बिक्री में 16 प्रतिशत और वीडियो सेक्शन वाले प्रोडक्ट की बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। कीबोर्ड और कॉम्बो की बिक्री में 22 फीसदी और पॉइंटिंग डिवाइस की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने कहा, “यह पूरी तिमाही में प्रचार सप्ताहों में केंद्रित उपभोक्ता खरीदारी और कम उद्यम और उपभोक्ता खर्च को दर्शाता है।”
यह भी पढ़ें- Redmi Note 12 भारत में 30 मार्च को होगा लॉन्च, किलर हैं इसके फीचर्स
[ad_2]
Source link