[ad_1]
वियरेबल मार्केट में सैमसंग और ऐपल दो सबसे बड़ी कंपनियां हैं और बेहद कम कीमत पर Samsung Galaxy Watch खरीदने का मौका मिल रहा है। दमदार फीचर्स और धांसू डिजाइन के साथ आने वाली Samsung Galaxy Watch 3 को करीब 10,000 रुपये में खरीदा जा सकता है और इस अब तक की सबसे बड़ी छूट मिली है।
सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टवॉच वैसे तो 30,000 रुपये से ज्यादा कीमत पर भारतीय मार्केट में उतारी गई थी, लेकिन अब इसे कई प्राइस कट्स और डिस्काउट्स मिले हैं। इस वॉच में रोटेट होने वाला बेजल मिलता है, जिसकी मदद से ऐप नेविगेशन बेहद आसान हो जाता है। खास बात यह है कि इस स्मार्टवॉच के साथ सैमसंग 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कर रही है।
गजब डील! पूरे 72,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है सैमसंग का प्रीमियम फोन
कम कीमत में ऐसे खरीदें Galaxy Watch 3
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर गोल डायल वाली सैमसंग स्मार्टवॉच को 61 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 30,990 रुपये है। बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है और इसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।
ऐसे हैं Galaxy Watch 3 के स्पेसिफिकेशंस
41mm साइज वाली इस वॉच में 360×360 पिक्सल्स वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। फॉल डिटेक्शन के लिए इसमें बेहतर एक्सेलेरोमीटर दिया गया है। TizenOS पर काम करने वाली यह वॉच Android और iOS दोनों डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है और कनेक्ट की जा सकती है।
सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी खबर! इन फोन्स में मिलने लगे कमाल के नए फीचर्स
हेल्थ मॉनीटरिंग के लिए लिए इसमें रनिंग एनालिसिस, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। वॉच में 120+ होम वर्कआउट प्रोग्राम्स दिए गए हैं। वॉच में नोटिफिकेशंस के इमेज व्यू से लेकर ऑटो-चैट हिस्ट्री और AR इमोजी/Bitmoji के ऑप्शंस मिल जाते हैं। वायरलेस कॉलिंग वाली इस वॉच की बैटरी लगभग दो दिन तक का बैकअप दे सकती है।
[ad_2]
Source link