Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsकभी बचपन में चराती थीं भैंस,अब हैं IAS अधिकारी, जानें- कैब ड्राइवर...

कभी बचपन में चराती थीं भैंस,अब हैं IAS अधिकारी, जानें- कैब ड्राइवर की बेटी की कहानी


ऐप पर पढ़ें

UPSC Success Story: भारत में आज भी ऐसे घर हैं, जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में इसका सीधा असर उन घरों के बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है। ऐसे ही परिवार से आती है केरल की रहने वाली IAS अधिकारी सी वनमथी। जिनका पूरा बचपन संघर्षों से भरा रहा। उनकी कहानी आज उन लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं, जो कम संसाधन में पढ़ाई कर एक कामयाब IAS अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं। आइए जानते हैं सी वनमथी के बारे में।

तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली सी वनमथी एक पशुपालक थीं। बचनप से ही वह अपने जीवन में काफी कुछ हासिल करना चाहती थी। ऐसे में वह अधिकांश समय पढ़ाई करने और मवेशियों की देखभाल करने में बिताती थी। बता दें, उनके पिता एक कैब ड्राइवर थे। जिससे उन्हें कम सैलरी मिलती थी। वहीं कम पैसों में घर चलाना बहुत मुश्किल था। परिवार में आर्थिक तंगी के बावजूद, पिता ने अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने उसे किताबें और अन्य आवश्यक चीजें भी लाकर दी जो बेटी की पढ़ाई के लिए जरूरी थे।

सी वनमथी जानती थी कि घर में पैसों की जरूरत है, ऐसे में वह हर संभव तरीके से अपने परिवार की आर्थिक मदद करती थीं। पढ़ाई के बाद वह भैंसों को चराने ले जाती थीं और जानवरों को चारा खिलाती थीं। ताकि उनके दूध से कुछ कमाई हो सके।

बता दें, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी करने के बाद उनके रिश्तेदार उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। हालांकि, उसके माता-पिता चाहते थे कि उनकी बेटी पढ़ाई जारी रखे। अपने माता-पिता के समर्थन से, सी वनमथी ने अपने लिए स्टैंड लिया और शादी के सभी प्रस्तावों को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने एक कॉलेज में दाखिला लिया और कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

यहां से आया IAS अधिकारी बनने का ख्याल

सी वनमथी अपने गृहनगर के जिला कलेक्टर से बहुत प्रेरित थीं, जिनका सभी सम्मान करते थे। वह एक टीवी सीरीज, गंगा-यमुना से भी प्रेरित थीं, जिसका मुख्य किरदार एक आईएएस अधिकारी था। साल 2015 में, वनमथी ने यूपीएससी की परीक्षा दी और 152वीं रैंक हासिल की।

एक पोर्टल के साथ पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, शिक्षा में किसी की स्थिति को ऊपर उठाने की शक्ति होती है। इसलिए शिक्षा को हमेशा महत्व दिया जाना चाहिए।

वर्तमान में, सी वनमथी महाराष्ट्र के नंदुरबार में असिस्टेंट कलेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।

बता दें, जिन लोगों में कठिनाइयों पर विजय पाने की आदत होती है वे आसानी से मुश्किल में नहीं पड़ते। वनमथी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी पास नहीं कर पाईं थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह एक कामयाब IAS अधिकारी हैं।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments