पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है लेकिन इसके बाद भी यहां सबसे किफायती डाटा प्लान्स और इंटरनेट सेवाएं मिलती हैं। एक समय था जब भारत को केवल सपेरों का देश कहा जाता है लेकिन अब हर तरह से भारत प्रगति कर रहा है। 5G के रोल-आउट होने के कुछ समय में ही भारत अब 6G के लिए भी खुद को तैयार कर रहा है।
6G के लिए टास्क फोर्स हुई तैयार
पीएम मोड ने कहा कि 5G से 6G में शिफ्ट करना जरूरी हो गया है और इसके लिए 6G टास्क फोर्स भी तैयार कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि देश ने 700 से ज्यादा जिलों में लोगों के पास 5G एक्सेस है और इस आंकड़ें के साथ भारत सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश बन गया है।
6G के लिए पहले से हो रही है तैयारी
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी 6G की बात कर रहे हो या 6G के लिए तैयार होने के बोल रहे हों। पिछले साल, TRAI के सिल्वर जुबली इवेंट पर भी इन्होंने कहा था कि इस दशक के अंत तक हम 6G सेवाओं को लॉन्च कर देंगे और इसके लिए हमारी टास्क फोर्स काम भी कर रही है।
देश में इंटरनेट की बढ़ रही है यूसेज
पीएम मोदी ने बताया की भारत में इंटरनेट यूजर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार ने अच्छी प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया है जिसके कारण भारत दुनिया में सबसे सस्ते डाटा प्लान्स वाले देशों में से एक बन गया है।
फिलहाल तो 6G टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं है लेकिनटास्क फोर्स बनाने का लक्ष्य यह है कि भारत, ग्लोबल प्रैक्टिसेज से जुड़ा रहे और जब दुनिया में जब 6G कनेक्शन आए तो इस मामले में भारत पीछे ना रह जाए और नई बैंडविड्थ को तुरंत रोल-आउट कर सके।