Tribal Model Alisha: रैंप पर बच्चे को गोद में लेकर उतर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अलीशा गौतम का सफर देखने में जितना आसान लगता है, वैसा बिल्कुल नहीं रहा. सांवले रंग और छोटे कद को लेकर उनपर कई तरह के तंज कसे जाते थे, लेकिन इन सब से निकलकर अलीशा ने अपनी अलग पहचान बनाई. साथ ही साबित किया कि यदि हौसला है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
Source link