
[ad_1]
हाइलाइट्स
शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ आपका बिस्तर भी दुरुस्त होना चाहिए.
सोते समय सिरहाना और आप किस करवट सोते हैं, इसका आपके शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
हाई बीपी की समस्या होने पर आप पैरों में तकिया लगा सकते हैं, इससे आपको आराम मिल सकता है.
Benefits of sleeping with elevated head: शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल तो बेहद जरूरी है ही, लेकिन आपका बिस्तर भी दुरुस्त होना चाहिए. कई बार गलत बिस्तर भी आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, सोते समय आपका सिरहाना किस कोने है या आप किस करवट सोते हैं, इसका आपके शरीर पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है. आपके गलत सोने से आपके पेट में गैस, सीने में जलन या फिर खट्टी डकार आने की समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में आपको सिरहाना ऊंचा करके सोना अधिक फायदेमंद रहेगा. आइए बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा से जानते हैं कौन सी बीमारी में कैसा सोना अधिक फायदेमंद रहेगा.
सीने में जलन: एक्सपर्ट के मुताबिक, यदि आपके सीने में जलन और गैस की समस्या है तो बिस्तर के एक सिरहाने को ऊंचा करके सोना चाहिए. ऐसा करने से गैस नीचे की ओर आ जाती है और एसिडिटी भी नहीं होती है. साथ ही एसिड रिफ्लक्स की समस्या भी नहीं होती है. इसके बाद आप पाएंगे कि आपके सीने से जलन की समस्या दूर हो चुकी है और खुद में रिलेक्श फील करेंगे.
पेट दर्द: पेट में दर्द की समस्या होने पर पीठ के बल सोना अधिक फायदेमंद होगा. इस दौरान ध्यान रखें कि आपका सिर ऊपर रहे. इसके लिए आप ऊंची तकिया भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से पेट का दर्द कम होने लगेगा, जिससे आपको बेहतर फील होने लगेगा. इसके अलावा कुछ देर बाद आपकी ब्लोटिंग भी कम हो सकती है.
वैरिकोज वेन्स प्रॉब्लम: वैरिकोज वेन्स की समस्या आपको परेशान करने के लिए काफी है. यह दिक्कत होने पर ब्लड वेसेल्स पर काफी जोर होता है. ऐसी स्थिति में आपको पैरों के नीचे तकिया लगाना चाहिए. इससे आप बेहतर महसूस कर सकते हैं. बता दें कि, ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में आराम आता है और सूजन व जलन में भी कमी आती है.
ये भी पढ़ें: Pet vaccine: बदलते मौसम में अपने रखें डॉगी का खास ख्याल, बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा, ऐसे रखें पेट डॉग को सेफ
हाई बीपी: हाई बीपी की समस्या होने पर शरीर एकदम ढीला पड़ जाता है. ऐसे में आपकी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है. इस स्थिति में आप पैरों में तकिया लगा सकते हैं. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में आराम आता है और बीपी कम होने लगता है. इसके अलावा हार्ट पर भी अधिक दबाव नहीं पड़ता है. इससे आराम मिलते ही आपको अच्छा महसूस होने लगेगा.
ये भी पढ़ें: ये 5 गलत आदतें अनिद्रा का बना सकती हैं शिकार, एक्सपर्ट की सलाह, तुरंत छोड़ें वरना सेहत पर भी पड़ेगा बुरा असर
साइटिका पेन: साइटिका पेन होने का मुख्य कारण है तंत्रिकाओं में सूखापन आना. इस परेशानी में रीढ़ की हड्डियों में दर्द बढ़ता है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप पैरों के बीच में तकिया लगा सकते हैं. ऐसा करने से दर्द कम होने लगता है. साथ ही शरीर की कई और परेशानियों में भी आराम मिलता है.
.
Tags: Health, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 06:40 IST
[ad_2]
Source link