
[ad_1]
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में भले ही नई सरकार चुनने के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले बयानबाजियों ने राज्य का सियासी माहौल गर्मा रखा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मध्य प्रदेश प्रमुख और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य में कांग्रेस के ‘जय-वीरू’ कमल नाथ और दिग्विजय सिंह पर सवाल उठाए हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कमल नाथ के हाथ 1984 के सिख विरोधी दंगों के खून से रंगे हुए हैं, जबकि दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे.
राज्य में चुनाव की सरगर्मियों के बीच खजुराहो से भाजपा के सांसद वीडी शर्मा ने न्यूज 18 को भोपाल में एक साक्षात्कार दिया. उन्होंने कहा, ‘भले ही कांग्रेस कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की एकता का ढोल पीट रही है और उन्हें हिट फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के किरदारों वाली ‘जय-वीरू की जोड़ी’ कहती रही है, लेकिन कमलनाथ ‘भ्रष्टाचार नाथ’ हैं, दिग्विजय सिंह ‘बंटाधार’ हैं. जनता जानती है कि कांग्रेस उन्हें ऐसा क्यों कह रही है. ‘जय-वीरू’ की जोड़ी को अपराधी घोषित कर दिया गया तो कहने को क्या बचा है. कमल नाथ के हाथ 1984 के दंगों के खून से रंगे हैं. पूछताछ अभी भी जारी है. दिग्विजय सिंह ने पीएफआई का समर्थन किया है और पाकिस्तान में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा है.’ वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा की जोड़ी ‘विकास और गरीबों का कल्याण है. उन्होंने दोहराया कि पार्टी का चुनावी नारा ‘एमपी के मन में मोदी है.’
ये भी पढ़ें- MP Election: ‘थक गए हैं कमलनाथ…’ एमपी में BJP के संभावित सीएम प्रह्लाद पटेल ने शिवराज चौहान को लेकर भी कही बड़ी बात
राम हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र: शर्मा
भोपाल अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की घोषणा करने वाले भाजपा के पोस्टरों से पटा पड़ा है. राज्य में पार्टी के मुखिया वीडी शर्मा ने इसे उचित ठहराते हुए कहा, ‘भगवान राम हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले साल 22 जनवरी को इतिहास रचा जाएगा. हमने राम मंदिर के पोस्टर लगाए हैं क्योंकि भगवान राम हमारे दिल में हैं. कांग्रेस को दिक्कत क्यों है? उन्हें सनातन से दिक्कत है, उनके सहयोगी सनातन को खत्म करना चाहते हैं. अगर उनके दिल में बाबर है तो वे बाबर के पोस्टर लगा सकते हैं.’
.
Tags: BJP, Congress, Digvijaya singh, Kamal nath, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, VD Sharma
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 09:44 IST
[ad_2]
Source link