Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकमाल का है टेक्नो का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन, 10 तस्वीरों में...

कमाल का है टेक्नो का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन, 10 तस्वीरों में जानें सबकुछ


टेक्नो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सेगमेट में तहलका मचा दिया है। फोन की सेल कल से शुरू हो रही है। जहां फोन स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। टेक्नो को फोल्डेबल फोन सीधे तौर पर Samsung Galaxy Z Fold 4 को टक्कर देगा।

टेक्नो का फोन किताब की तरह फोल्ड होता है, ठीक सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की तरह, लेकिन कीमत की बात करें तो ये सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की तुलना में आधी कीमत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Z Fold 4 5G की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है।

भारत में टेक्नो फैंटम फोल्ड वी की शुरुआकती कीमत 88,888 रुपये है लेकिन अमेजन पर कल से (यानी 12 अप्रैल) शुरू हो रही पहली सेल से इसे मात्र 77,777 रुपये में खरीदा जा सकेगा, यानी पूरे 11,111 रुपये कम में।

भारत आया Tecno का सस्ता फोल्डेबल फोन, पहली सेल कल से; मिलेगा पूरे ₹11,111 सस्ता

इसके अलावा HDB बैंक से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। फोन खरीदने वाले ग्राहकों को गिफ्ट के तौर पर दो साल की वारंटी, 5,000 रुपये का एक मुफ्त ट्रॉली बैग, छह महीने के भीतर एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा। ग्राहकों को स्टैंड के साथ एक फ्री फाइबर प्रोटेक्टिव केस भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट लेंस है। सेल्फी के लिए आपको दो कैमरे मिलते हैं; एक 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो बाहरी डिस्प्ले पर स्थित है और 16 मेगापिक्सेल का कैमरा डिवाइस के मेन डिस्प्ले पर है।

इंतजार खत्म: इस दिन लॉन्च होंगे Vivo के दो नए फोल्डेबल फोन, खुद कंपनी ने किया खुलासा

फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में प्रिव्यू के लिए सब-स्क्रीन है, जिसकी बदौलत रियर कैमरे से फोटो खींचवाते समय, सामने वाला व्यक्ति फोन की आउटर स्क्रीन में अपनी फोटो का प्रिव्यू देख सकेगा।

कंपनी का दावा है कि नए फोल्डेबल फोन में एक एयरोस्पेस-ग्रेड इनोवेटिव ड्रॉप-शेप हिंज है जिसमें एक फिक्स्ड-एक्सिस रोटेट और स्लाइड टेक और एक रिवर्स स्नैप स्ट्रक्चर है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह एक स्मूथ फोल्डिंग और क्रीज-फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। अगर आप इसकी तुलना सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 से करेंगे तो पाएंगे कि ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं। अंतर चिपसेट, तेज चार्जिंग तकनीक और बैटरी के मामले में है।

गजब का ब्रॉडबैंड: रोज 400 Mbps स्पीड और 14 OTT फ्री, अनलिमिटेड डेटा भी; कीमत ₹1000 से कम

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड में 6.42 इंच का एलटीपीओ आउटर एमोलेड डिस्प्ले है। यह सैमसंग डिवाइस के विपरीत एक FHD+ पैनल है। इसके अलावा फोन में 2296×2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 7.65 इंच का 2K LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। डिवाइस स्क्रीन पर देखे जा रहे कंटेंट के आधार पर रिफ्रेश रेट ऑटोमैटिकली 10Hz से 120Hz के बीच स्विच कर सकता है। आपको डिवाइस के मेन डिस्प्ले के साथ डुअल-हाई ब्राइटनेस और डुअल-हाई कलर एक्यूरेसी भी मिलती है।

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ 5जी चिपसेट से लैस किया गया है। यह 12GB रैम और 256GB और 512GB के दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड एक कस्टम HiOS पर चलता है। ओएस को फोल्डेबल डिजाइन के लिए कस्टमाइज किया गया है।

फोन की बैटरी भी तेजी से चार्ज होगी। फोन में 45W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस चार्जिंग तकनीक से फोन की बैटरी मात्र 15 मिनट में 44% चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने में इस मात्र 55 मिनट का समय लगता है। सैमसंग के फोल्डेबल फोन में तुलनात्मक रूप से 25W फास्ट चार्ज के लिए सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी है।

फोन का पावर बचन ही फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में भी काम करता है। दरअसल, फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पावर बटन में ही इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियर स्पीकर्स भी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments