Home Life Style कमाल की है मोटे अनाज से बनी यह चाॅकलेट, स्वाद के साथ सेहत का भी है खजाना, दांत रहेंगे स्वस्थ

कमाल की है मोटे अनाज से बनी यह चाॅकलेट, स्वाद के साथ सेहत का भी है खजाना, दांत रहेंगे स्वस्थ

0
कमाल की है मोटे अनाज से बनी यह चाॅकलेट, स्वाद के साथ सेहत का भी है खजाना, दांत रहेंगे स्वस्थ

[ad_1]

सुमित राजपूत/नोएडा: क्या आपने या फिर आपके किसी घर के सदस्य ने मोटे अनाज की बनी चॉकलेट कभी खाई है. अगर नहीं खाई तो आपको यह चॉकलेट जरूर खाना चाहिए. यह चॉकलेट आप एक बार खाएंगे तो बार-बार यही मांगेंगे. इस चॉकलेट में ना तो कोई केमिकल पड़ा हैऔर ना ही कोई आर्टिफिशियल कलर, चॉकलेट एकदम नेचुरल है. चॉकलेट बनाने वाली पूनम शर्मा का कहना है, कि हमारे बच्चे डायरेक्ट तो मोटे अनाज नहीं खाते हैं, लेकिन चॉकलेट के बहाने मोटे अनाज को खा पाते हैं. और वो शरीर के लिए लाभदायक होता है.

महंगी और विभिन्न प्रकार की चॉकलेट आपने खाई होगी.उनका स्वाद भी चखा होगा. लेकिन मोटे अनाज से बनी चॉकलेट अगर आप खाएंगे, तो आप दूसरी चॉकलेट को भूल जाएंगे. हरियाणा के गुरुग्राम निवासी पूनम शर्मा बीते 2021 से मोटे अनाज की चॉकलेट बना रही है. उनका कहना है, कि यह चॉकलेट बच्चों को ही नही हर उम्र के शख्स को बहुत पसंद आ रही है. उनके यहां पर त्योहार, बर्थडे पार्टी पर चॉकलेट लेने के लिए आर्डर आते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन आर्डर करके चॉकलेट मंगवाना चाहते हैं, तो इस 9729634848 नंबर पर कॉल करके आप ऑनलाइन चॉकलेट मंगवा सकते हैं.

बिना केमिकल और नेचुरल कलर वाली है ये चॉकलेट
नोएडा हाट में चल रहे सरस आजीविका मेला में पूनम शर्मा अपने हाथ से बनी मोटे अनाज की चॉकलेट लोगों को खिला रही है. इस चॉकलेट के लोग दीवाने हैं. पूनम शर्मा ने बताया कि बीते 2021 में उन्हें मोटे अनाज से चॉकलेट बनाने का आइडिया आया और फिर लोगों को यह चॉकलेट काफी पसंद आई. इनका कहना है, कि इस चॉकलेट में ना तो कोई केमिकल पड़ता है और ना ही कोई आर्टिफिशियल कलर यह एकदम नेचुरल है. और आपके दांत शरीर और स्वाद का पूरा ख्याल रखती है. मात्र ₹20 से इसकी  स्टार्टिंग होती है.

Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18

[ad_2]

Source link