Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetकमाल के हैं ये दो छोटू प्लान, पूरे 60 दिन खत्म नहीं...

कमाल के हैं ये दो छोटू प्लान, पूरे 60 दिन खत्म नहीं होगा डेटा, मिलेगा कुल 120GB; सबसे सस्ता ₹91 का


ऐप पर पढ़ें

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए साल में अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इन दोनों प्लान कीमत 91 रुपये और 288 रुपये हैं। दोनों प्लान प्रीपेड डेटा वाउचर हैं, यानी इन प्लान्स में ग्राहकों केवल डेटा बेनिफिट ही मिलेगा। दोनों प्लान फिलहाल पूरे भारत में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन चेन्नई सर्कल में रहने वाले ग्राहकों के लिए यह रिचार्ज उपलब्ध हैं। अगर आप भी चेन्नई में रहते हैं तो इन प्लान्स का बेनिफिट उठा सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीएसएनएल इन प्लान्स को अन्य सर्किल में पेश कर भी सकता है और नहीं भी। चलिए नजर डालते हैं इन दोनों प्रीपेड डेटा वाउचर में ग्राहकों को क्या क्या मिलेगा….

BSNL 91 रुपये प्लान

बीएसएनएल का 91 रुपये का प्लान केवल 7 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 700 एसएमएस के साथ 600 MB डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में कोई अन्य बेनिफिट शामिल नहीं है। इस प्लान का उपयोग करने के लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान होना चाहिए। 91 रुपये का प्लान उन ग्राहकों के लिए नहीं है जो बहुत अधिक डेटा चाहते हैं, लेकिन यह खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए है जो एसएमएस बेनिफिट के साथ आने वाले कुछ दिनों के लिए हल्का-फुल्का डेटा चाहते हैं। खास बात यह है इस प्लान में 700 एसएमएस बंडल हैं, जो आमतौर पर डेटा वाउचर में देखने को नहीं मिलते हैं।

Flipkart vs Amazon Sale: यहां सबसे सस्ते मिल रहे ये दस 43 inch 4K Smart TV, देखें लिस्ट

BSNL 288 रुपये प्लान

बीएसएनएल का 288 रुपये का प्लान 60 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा ऑफर करता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद भी, ग्राहक 40 Kbps स्पीड पर डेटा यूज करना जारी रख सकते हैं। याद रहें कि डेटा लिमिट हर दिन रिफ्रेश होगी और कोई भी अनयूज्ड डेटा दिन के अंत में समाप्त हो जाएगा और नए दिन पर डेटा लिमिट 2GB पर रीसेट हो जाएगी।

बीएसएनएल का 288 रुपये का प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा लगता है जो डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर इंटरनेट यूज करना चाहते हैं।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-drprem)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments