
[ad_1]
हाइलाइट्स
एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर नारियल की मलाई स्किन इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती है.
कोकोनट क्रीम बालों को भरपूर पोषण देती है और बाल सॉफ्ट व शाइनी बनते हैं.
Coconut Cream Benefits: गर्मी के मौसम में नारियल पानी पीने से जिस तरह से लाभ मिलता है, ठीक उसी तरह से नारियल की मलाई भी स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यदि आप नारियल पानी पीने के बाद इस मलाई को फेंक देते हैं तो अब से ऐसा ना करें और इस मलाई का इस्तेमाल अपने बालों और त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए करना शुरू कर दें. नारियल की मलाई पेट को हेल्दी रखती है, साथ ही इसके सेवन से सेहत को कई अन्य लाभ भी मिलते हैं. लेकिन, जब आप इसके स्किन और हेयर पर होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे तो जरूर करेंगे इस्तेमाल. आइए जानते हैं त्वचा और बालों के लिए कैसे फायदेमंद है नारियल की मलाई.
त्वचा को ऐसे फायदे पहुंचाएं नारियल की मलाई
– नारियल की मलाई को जब आप स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे त्वचा को नमी मिलती है. यह एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करती है. चूंकि, इस मलाई में फैटी एसिड भरपूर होता है, जो स्किन की नमी को बनाए रखने का काम करता है. इसे लगाने से स्किन सॉफ्ट, स्मूद और हाइड्रेटेड बनी रहती है. मलाई को आप चेहरे पर अप्लाई करके हल्के हाथों से मालिश करें. 10 मिनट के बाद चेहरा पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें: नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा
– एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर नारियल की मलाई कम उम्र में ही आपकी स्किन को बूढ़ा लगने से बचाती है. स्किन पर झुर्रियां, महीन लाइंस की समस्या है तो आप नारियल की मलाई को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.
– गर्मी के मौसम में कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याएं होती हैं, जैसे फोड़े-फुंसी, घमौरियां, रेड रैशेज, खुजली, सनटैन, सनबर्न आदि. इन तमाम समस्याओं से बचे रहने के लिए आप कोकोनट क्रीम या मलाई को चेहरे पर फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर नारियल की मलाई स्किन इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती है.
बालों को ऐसे फायदे पहुंचाएं नारियल की मलाई
-बाल शैम्पू करने के बाद भी ड्राई, बेजान नजर आते हैं तो आप नारियल की मलाई को बतौर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों को भरपूर पोषण देती है. इस मलाई को अच्छी तरह से पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और फिर हेयर वॉश कर लें. बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे.
-कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर नारियल की मलाई हेयर फॉलिकल्स को पोषण प्रदान करती है. इससे हेयर ग्रोथ में बढ़ावा मिलता है. आपके बाल जड़ों से स्ट्रॉन्ग और घने बने रह सकते हैं.
– जिन लोगों को बालों में बहुत अधिक डैंड्रफ या रूसी की समस्या है, वे नारियल की मलाई को स्कैल्प पर लगाएं तो इस रूसी से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं. एंटीफंगल होने के कारण ये मलाई स्कैल्प पर होने वाली अन्य समस्याओं से भी बचाए रख सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 08:59 IST
[ad_2]
Source link