[ad_1]
हाइलाइट्स
Honda ने मनाया अमेज सेडान का 10वां वर्षगांठ.
2013 में भारतीय बाजार में हुई थी लॉन्च.
6.99 लाख रुपये में फैमिली सेडान.
नई दिल्ली. Honda Amaze को अप्रैल 2013 में भारत में लॉन्च किया गया था. तब से यह भारतीय बाजार में लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान में से एक बनी हुई है. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज की 10वीं वर्षगांठ मना रही है. होंडा कार्स ने पिछले 10 वर्षों में अमेज की 5.3 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.
पहली पीढ़ी की होंडा अमेज ब्रियो हैचबैक प्लेटफॉर्म पर आधारित थी, जिसे विशेष रूप से भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए विकसित किया गया था. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध थी.
कैसा रहा Amaze का सफर
2018 में, होंडा ने भारत में दूसरी पीढ़ी की अमेज को लॉन्च किया, जिसे एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था. कुल मिलाकर, होंडा अमेज भारतीय बाजार में एक स्थिर प्रदर्शन देने वाली कार रही है. होंडा अमेज बेहतर डिजाइन, फ्यूल एफिसिएंट इंजन और स्पेसियस इंटीरियर के साथ आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है. कार को पिछले कुछ वर्षों में कई अपडेट और अपग्रेड भी मिले हैं, जिसने इसे हमेशा विकसित होने वाले भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में प्रासंगिक और प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मदद की है.
Honda Amaze की बिक्री बढ़ी
2020 में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, होंडा कार्स इंडिया ने अमेज की 29,000 से अधिक यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की थी. इससे यह भारतीय बाजार में शीर्ष 10 बिकने वाली कारों में शामिल हो गई. Amaze की बिक्री की बात करें तो इसके पेट्रोल संस्करण की बिक्री अधिक हुई, वहीं डीजल संस्करण ने भी अच्छा योगदान दिया.
Honda Amaze: इंजन और पाॅवर
होंडा अमेज के मौजूदा मॉडल में कंपनी 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है. यह इंजन 88 बीएचपी का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये के बीच है. अमेज 18 से 20 किमी प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है.
बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई औरा और टाटा टिगोर जैसी कारों से है. नए BS-6 उत्सर्जन नियमों के अनुसार होंडा ने अमेज को E20 फ्यूल के अनुकूल कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Cars, Honda, Honda Amaze
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 12:54 IST
[ad_2]
Source link