
[ad_1]
ओप्पो (Oppo) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Oppo A56s को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो A56 का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन में कंपनी कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और धांसू कैमरा सेटअप के साथ दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है। ओप्पो का यह लेटेस्ट फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इस फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। भारत में भी इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो चीन में यह हैंडसेट 1,099 युआन (करीब 13,300 रुपये) की स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ एलसीडी पैनल दे रही है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। ओप्पो A56s 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल सिम 5G, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दी गई है।
ऑनर लाया 160MP कैमरे वाला खूबसूरत फोन, बस इतनी है कीमत
(Representative Main Image: Xiaomi Today)
[ad_2]
Source link