ऐप पर पढ़ें
Realme C सीरीज़ के तहत हाल ही में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए है। इस लाइनअप के सभी स्मार्टफोन आईफोन के समान हैं। बता दें कि Realme C53 ने iPhone Pro मॉडल के समान कैमरा मॉड्यूल के साथ शुरुआत की। इसके अतिरिक्त, Realme C55, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, में iPhone 14 Pro और Pro Max की तरह एक नोटिफिकेशन पिल है। अब, एक नया C सीरीज स्मार्टफोन, जिसे Realme C51 कहा जा रहा है, कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखाई दिया है, जो इशारा करता है की फोन जल्द लॉन्च होने वाला है।
IRCTC: Train टिकट कैंसिल करना है तो करें ये काम, नहीं लगेगा Cancellation Charge, बच जाएंगे आपके पैसे
Realme C51 हो सकता मिड-रेंजर फोन
Realme C51 ब्रांड का लेटेस्ट मिड-रेंजर हो सकता है RMX3830 मॉडल नंबर वाले एक रियलमी स्मार्टफोन को NBTC सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि यह बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस को Realme C51 कहा जाएगा। इसके अलावा, इसी मॉडल के साथ Realme C51 को EEC सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है और इसे BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिससे भारत में भी लॉन्च की पुष्टि हुई है।
बल्ले-बल्ले! Tecno के 8GB रैम वाले 5G फोन के साथ Free मिल रहा 1000 रुपए का गिफ्ट
Realme C51 स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल इतनी ही डिटेल्स मिली हैं लेकिन हम आने वाले दिनों में और जानने की उम्मीद करते हैं। वहीं बताते चलें कि Realme C53 Unisoc T612 चिपसेट के साथ आता है जिसे 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।