Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetकम कीमत में धांसू फीचर वाले स्मार्टवॉच की एंट्री, एक बार फुल...

कम कीमत में धांसू फीचर वाले स्मार्टवॉच की एंट्री, एक बार फुल चार्ज पर चलेगी पूरे 5 दिन


ऐप पर पढ़ें

Zebronics ने भारत में एक नई किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए Zen-Iconic Lite स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच में 1.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और मेटा बॉडी कंस्ट्रक्शन है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, डुअल मेनू UI के साथ एक इंटरैक्टिव इंटरफेस और लगभग 11 वॉच फेसेज के साथ आती है। स्मार्टवॉच को आप अमेजन से 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

वॉच में है 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड

Zebronics के इस स्मार्टवॉच में मेटा बॉडी डिजाइन के साथ 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह एडिशनल प्रीमियमनेस के लिए 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, डुअल मेनू UI के साथ एक इंटरैक्टिव इंटरफेस, लगभग 11 वॉच फेसेज और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। यह एक यूनिसेक्स वॉच है जिसमें 2 बैंड ऑप्शन, सिलिकॉन और मेटल हैं। सिलिकॉन बैंड में 3 क्रिस्प कलर गोल्ड-ब्लू, सिल्वर और ब्लैक हैं।

एक बार चार्ज करने पर 5 दिन चलेगी वॉच

Zebronics के अनुसार स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर लगभग 5 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, 2 बिल्ट-इन गेम्स, गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और कैलकुलेटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। Zen-Iconic भी IP67 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ फीचर जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2, BP मॉनिटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर और स्लीप ट्रैकिंग का भी सपोर्ट है।

(फोटो क्रेडिट- devicenext.com)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments