ऐप पर पढ़ें
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल पिछले साल अपनी iPhone 14 Series के प्रो मॉडल्स में नया डायनमिक आईलैंड फीचर लेकर आई थी, जिसके साथ डिवाइस के कैमरा कटआउट के आसपास जरूरी नोटिफिकेशंस और अन्य जानकारी खास इंटरफेस में दिखाई जाती है। देखते ही देखते एंड्रॉयड में भी ऐसा ही फीचर यूजर्स को मिलने लगा और हाल ही में Xiaomi ने अपना Civi 2 स्मार्टफोन डायनमिक आईलैंड जैसे फीचर के साथ उतारा है। अब रियलमी ने भी अपने नए फोन के लिए ऐसी ही फंक्शनैलिडिटी टीज की है।
चाइनीज ब्रैंड रियलमी ने अपने नए फीचर को ‘मिनी कैप्सूल’ नाम दिया है और इसमें सुपरवूक फास्ट चार्जिंग दिखाई गई है। नए फीचर को रियलमी इंडिया हेड माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से टीज किया। हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। खास बात यह है कि डायनमिक आईलैंड केवल महंगे वाले iPhone 14 Pro मॉडल्स में मिलता है और अब रियलमी के सस्ते फोन में भी यूजर्स को यही विकल्प दिया जाएगा। इसे अफॉर्डेबल रियलमी C-सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है।
कब-कहां जाते हैं आप? गूगल को सब पता है, फोन में बदल दें यह सेटिंग
पंच-होल कैमरा कटआउट के आसपास दिखेगा कैप्सूल
ऑनलीक्स की ओर से शेयर किए गए एनिमेशन से पता चला है कि रियलमी का मिनी कैप्सूल ऐपल के डायनमिक आईलैंड की तरह ही काम करेगा और यह डिस्प्ले के एक हिस्से में पंच-होल कैमरा कटआउट के चारों ओर नजर आएगा। ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पंच-होल कैमरा मिलने के चलते माना जा रहा है कि यह फीचर आने वाले दिनों में ढेरों डिवाइसेज का हिस्सा बनाया जा सकता है और बाकी कंपनियां भी ऐपल की राह पर चल सकती हैं।
iPhone 14 Pro का Dynamic Island फीचर अब आपके एंड्रॉयड फोन में, ऐसे इस्तेमाल करें
थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं एंड्रॉयड यूजर्स
अगर आप ऐपल आईफोन जैसा फीचर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से अपडेट मिलने की जरूरत भी नहीं करनी होगी। प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसी थर्ड-पार्टी ऐप्स उपलब्ध हैं, जो ऐपल डायनमिक आईलैंड जैसी फंक्शनैलिटी फ्री में ऑफर करती हैं। एंड्रॉयड में यह फीचर मिलने का मतलब है कि जल्द ही अन्य डिवेलपर्स भी अपनी ऐप्स को इनका हिस्सा बनाएंगे। लिस्ट में Uber और Zomato जैसी ऐप्स का नाम पहले ही शामिल हो चुका है।