Vivo ने कुछ दिन पहले ही भारत में Vivo V30 और Vivo 30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब ब्रांड जल्द ही एक और फोन लॉन्च कर भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। वीवो भारत में अपने नए फोन के तौर पर Vivo T3 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब खुद कंपनी ने इसे ऑफिशियली टीज कर दिया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट मिलता है। ऐसा कहा जा रहा है कि T3 को भारत में इसी महीने (मार्च) में लॉन्च किया जाएगा। क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर…
आप भी देखें वीडियो टीजर
टीजर कंफर्म करता है कि Vivo T3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, यह टीजर में न तो फोन का डिजाइन देखने को मिलता है और न ही इसके किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है। टीजर केवल यह कंफर्म करता है कि T3 को पिछले मॉडल यानी Vivo T2 5G की तरह ur फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।
पहली सेल में मचेगी लूट, Xiaomi 14 पर ₹20000 की छूट; इतनी रह गई कीमत
बता दें कि, Vivo T2 5G को अप्रैल 2023 में 18,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, और यह स्नैपड्रैगन 695 से लैस था। यह iQOO Z7 Pro 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आया था, जिसे अमेजन के माध्यम से बेचा गया था। कल ( यानी 12 मार्च) डाइमेंसिटी 7200 से लैस iQOO Z9 5G भारत में डेब्यू करेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो T3, आईकू Z9 Pro का रीब्रांडेड या ट्विक्ड वर्जन हो सकता है।
Vivo T3 5G में क्या होगा खास
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo T3 5G में 6.7 इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज डिस्प्ले होगा, जिसमें 1800 निट्स ब्राइटनेस होगी। D7200 प्रोसेसर से लैस फोन में 8GB रैम, 128GB/256GB बिल्ट-इन स्टोरेज, 8GB वर्चुअल रैम और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ, दो रियर कैमरे होंगे, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 और 2-मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस होने की उम्मीद है।
Vivo T3 5G फोन क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा। फोन की कीमत संभवतः 20,000 रुपये से कम होगी।