Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleकरवा चौथ: ट्राई करें मेहंदी की 7 यूनिक डिजाइन, हाथों से नहीं...

करवा चौथ: ट्राई करें मेहंदी की 7 यूनिक डिजाइन, हाथों से नहीं हटेगी पति की नजर


आकाश कुमार/जमशेदपुर. करवा चौथ पर अगर आप अपनी दोनों हथेलियां को मेहंदी से सजाना चाहती हैं, लेकिन यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं तो ये तलाश अब खत्म होने वाली है. हम आपको बताने वाले हैं ऐसी 7 मेहंदी डिजाइन के बारे में, जिसको आप कुछ मिनटों में ही लगा लेंगी और दिखने में भी ये खूबसूरत और काफी यूनिक लगेगी.

जमशेदपुर के प्रिंस मेहंदी के संचालक राजकुमार ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर महिलाएं काफी उत्साहित हैं और सबसे ज्यादा इस अरेबियन डिजाइन मेहंदी लगवा रही हैं. क्योंकि, वह सिंपल और काफी जल्दी लग जाती है. यह डिजाइन सबसे ज्यादा वर्किंग वुमन पसंद कर रही हैं. क्योंकि, उनका मानना है कि काम के साथ-साथ प्रोफेशनल और ट्रेडिशनल दोनों लुक अरेबियन डिजाइन में आता है. ऐसे में अगर आपको भी मेहंदी की नई डिजाइन लगवानी है तो ये 7 डिजाइन आपको बेहद पसंद आएंगी.

1. ब्राइडल: इस डिजाइन की खासियत है कि यह आपको पूरा दुल्हन वाला लुक देगी. ये मेहंदी डिजाइन दोनों हाथों में पूरी भरकर लगाई जाती है. नई नवेली दुल्हन के लिए ब्राइडल मेहंदी सबसे बेहतर विकल्प है.

2. राजस्थानी: अगर आप मेहंदी में थोड़ा रॉयल लुक चाहती हैं तो राजस्थानी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन में राजा-रानी जैसे फोटो बनाए जाते हैं, जो काफी ट्रेडिशनल के साथ-साथ रॉयल लुक देते हैं.

3. जयपुरी: जयपुरी मेहंदी की खासियत होती है कि इस डिजाइन में मेहंदी को पेंटिंग की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपकी मेहंदी काफी जीवंत और सुंदर नजर आएगी.

4. अरेबिक: यह सबसे जल्दी और फटाफट लगने वाली मेहंदी डिजाइन है. इसमें छोटे-छोटे फूल और लाइंस होती हैं. दिखने में खूबसूरत और सिंपल लुक के लिए परफेक्ट होते हैं.

5. इंडो वेस्टर्न फ्यूजन: अगर आप वेस्टर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल का तड़का लगाना चाहते हैं तो फिर इंडो वेस्टर्न फ्यूजन सबसे बेस्ट मेहंदी डिजाइन है. इसमें वेस्टर्न डिजाइन के साथ-साथ पारंपरिक श्लोक मेहंदी से रचे जाते हैं.

6. इंडो अरेबिक: इंडो अरेबिक में अरेबिक और इंडो डिजाइन का फ्यूजन होता है और अरेबिक डिजाइन में छोटे-छोटे फूल होते हैं. वहीं, इंडियन में आप अपने मनपसंद डिजाइन बनवा सकते हैं.

7. बैंगल डिजाइन: बैंगल डिजाइन में चूड़ी आकार का रिंग हथेली पर सजाया जाता है. इस खूबसूरत डिजाइन को आप भी देखती रह जाएंगी. यह आपको भीड़ में थोड़ा अलग हटके लुक देगा.

जमशेदपुर में यहां लगवाएं डिजाइन
राजकुमार जमशेदपुर के साकची डायमंड गोल चक्कर के समीप सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक स्टॉल लगते हैं और अगर आप घर बुलाना चाहती हैं तो 8986600283 इस नंबर पर संपर्क कर सकती हैं.

Tags: Jamshedpur news, Karva Chauth, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments