Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalकरवा चौथ बनेगी स्पेशल... लखनऊ के इन रेस्‍टोरेंट में पत्नी को कराएं...

करवा चौथ बनेगी स्पेशल… लखनऊ के इन रेस्‍टोरेंट में पत्नी को कराएं डिनर, याद आ जाएंगे वो दिन


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. करवा चौथ का पर्व इस साल 1 नवंबर को मनाया जाएगा है. करवा चौथ पर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जल व्रत रखती है. इस दिन सुबह से लेकर पूजा होने तक तमाम तैयारियां महिलाओं को करनी पड़ती है, जिससे उनको काफी थकावट हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी की थकावट दूर करने के साथ इस करवा चौथ को और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो लखनऊ के सात ऐसे रेस्टोरेंट आपका ठिकाना हो सकते हैं. यकीन मानिए, इस बार करवा चौथ यादगार बन जाएगी.

साहिब कैफे ताज होटल
अगर आपका बजट अच्छा है और आप अपनी पत्नी को एक बेहद खूबसूरत और महंगे होटल में कैंडल लाइट डिनर करना चाहते हैं, तो ताज होटल का साहिब कैफे बेस्ट है. यहां पर आपको देश के सभी राज्यों का स्पेशल खाना मिलेगा, तो यहां की सजावट भी आपका दिल जीत लेगी.

होंस कैफे हजरतगंज
होंस कैफे लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है. इस कैफे में इटालियन, मैक्सिकन, चाइनीज, इंडियन के साथ ही ग्रीस की खास डिश को भी रखा गया है. यहां पर आपको ग्रीस देश की फीलिंग आएगी. यकीनन आपकी पत्नी को भी यह रेस्टोरेंट खूब पसंद आएगा और वह आपकी चॉइस की तारीफ करते नहीं थकेगी.

घनी छांव रेस्टोरेंट फैजाबाद रोड
अगर आपको देसी खाना खाना है, सेल्फी लेनी है या फिर पत्नी के साथ करवा चौथ पर इंस्टाग्राम की रील बनानी है, तो घनी छांव रेस्टोरेंट बेस्‍ट है. यह लखनऊ के फैजाबाद रोड पर है.

बाटी चोखा रेस्टोरेंट
बाटी चोखा रेस्टोरेंट लखनऊ शहर के अलीगंज में है. यहां बाटी चोखा (लिट्टीचोखा) के साथ गुड़ की खीर दी जाती है, जो कि काफी मशहूर है. हालांकि यहां कोई म्यूजिक नहीं बजता है, लेकिन गांव का माहौल आपका दिल जीत लेगा. यहां आपको पत्नी के साथ खाना खाने के अलावा सुकून के पल भी मिलेंगे.

शेफ ऑन व्हील्स
शेफ ऑन व्हील्स लखनऊ का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है,जो लखनऊ के ताज होटल में मिलने वाली हजार रुपये तक की डिश को 100 से लेकर 200 रुपये में स्ट्रीट फूड बनाकर परोस रहा है. यह गोमती नदी के ठीक किनारे हैं. यह ट्रक रेस्टोरेंट है, जिसमें धीमी लाइट के साथ रोमांटिक म्यूजिक बजता रहता है.

रेल कोच रेस्टोरेंट
अगर आप करवा चौथ को एकदम स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी पत्नी के साथ चारबाग पर बने रेल कोच रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. जहां पर सभी राज्यों का खाना मिलेगा. यह रेस्टोरेंट न सिर्फ सस्ता है बल्कि यहां ट्रेन में बैठकर खाना खाने जैसी फीलिंग आती है.

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ कब है? काशी के ज्योतिषी से जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

द येलो हाउस रेस्टोरेंट
अगर आप अपनी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं, सेल्फी लेना चाहते हैं या फिर उनका मनोरंजन करना चाहते हैं, तो अलीगंज स्थित द येलो हाउस रेस्टोरेंट बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है. इस रेस्‍टोरेंट में रोबोट खाना परोसते हैं. यह रेस्टोरेंट भी काफी सस्ता है और खूबसूरत है.

Tags: Food, Food 18, Karwachauth, Lucknow news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments