Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife Styleकरवा चौथ से शुरू होगा नवंबर, कब है दिवाली, छठ पूजा, देवउठनी...

करवा चौथ से शुरू होगा नवंबर, कब है दिवाली, छठ पूजा, देवउठनी एकादशी? देखें व्रत-त्योहार लिस्ट


हाइलाइट्स

नवंबर का महीना सबसे बड़े त्योहार दिवाली और छठ पूजा के लिए जाना जाता है.
दिवाली का प्रारंभ धनतेरस से होता है और समापन भैया दूज को होता है.
नवंबर 2023 में शुक्र, बुध और सूर्य का गोचर होना है, जबकि शनि देव कुंभ राशि में मार्गी होंगे.

अंग्रेजी कैलेंडर के नौवें माह नवंबर का शुभारंभ करवा चौथ से हो रहा है. करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की कामना से किया जाता है. व्रत और त्योहार की दृष्टि से नवंबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें चातुर्मास का समापन होगा. उस दिन देवउठनी एकादशी होती है, भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और फिर से सृष्टि के संचालन का दायित्व संभालते हैं. नवंबर का महीना सबसे बड़े त्योहार दिवाली और छठ पूजा के लिए जाना जाता है. हिंदुओं में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है, जो पांच दिनों तक चलता है. इसका प्रारंभ धनतेरस से होता है और समापन भैया दूज को होता है. इस दौरान लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, हनुमान पूजा, गोवर्धन पूजा और अन्नकूट होता है. नवंबर माह में शुक्र, बुध और सूर्य का गोचर होना है, जबकि शनि देव कुंभ राशि में मार्गी होंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नवंबर 2023 के प्रमुख व्रत और त्योहार कब हैं?

नवंबर 2023 व्रत-त्योहार का कैलेंडर
01 नवंबर, दिन-बुधवार: करवा चौथ, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी

03 नवंबर, दिन-शुक्रवार: शुक्र गोचर

04 नवंबर, दिन-शनिवार: कुंभ में शनि मार्गी

05 नवंबर, दिन-रविवार: अहोई अष्टमी, मासिक कालाष्टमी व्रत

06 नवंबर, दिन-सोमवार: बुध गोचर

09 नवंबर, दिन-गुरुवार: रंभा एकादशी, रमा एकादशी

ये भी पढ़ें: इस बार 4 शुभ योग में करवा चौथ, व्रत के लिए नोट कर लें पूजा सामग्री, जानें मुहूर्त, कब निकलेगा चांद?

10 नवंबर, दिन-शुक्रवार: धनतेरस या धन त्रयोदशी, शुक्र प्रदोष व्रत

11 नवंबर, दिन- शनिवार: काली चौदस, हनुमान पूजा, मासिक शिवरात्रि

12 नवंबर, दिन-रविवार: दिवाली, लक्ष्मी पूजा

13 नवंबर, दिन-सोमवार: सोमवती अमावस्या, कार्तिक अमावस्या

14 नवंबर, दिन-मंगलवार: गोवर्धन पूजा, भैया दूज, अन्नकूट

16 नवंबर, दिन-गुरुवार: विनायक चतुर्थी

17 नवंबर, दिन-गुरुवार: वृश्चिक संक्रांति, छठ पूजा प्रारंभ, नहाय-खाय, सूर्य गोचर

ये भी पढ़ें: कब है छठ पूजा? जानें नहाय-खाय, संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय, देखें कैलेंडर

18 नवंबर, दिन-शनिवार: लोहंडा और खरना

19 नवंबर, रविवार: छठ पूजा, संध्या अर्घ्य

20 नवंबर, दिन-सोमवार: उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा का पारण

23 नवंबर, दिन-गुरुवार: देवउठनी एकादशी, चातुर्मास का समापन

24 नवंबर, दिन-शुक्रवार: तुलसी विवाह

25 नवंबर, दिन-शनिवार: बैकुंठ चतुर्दशी

26 नवंबर, दिन-रविवार: देव दीपावली

27 नवंबर, दिन-सोमवार: कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती, बुध गोचर

28 नवंबर, दिन- मंगलवार: मार्गशीर्ष माह प्रारंभ

30 नवंबर, दिन- गुरुवार: संकष्टी चतुर्थी

Tags: Chhath Puja, Dhanteras, Dharma Aastha, Diwali



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments