Home Entertainment करीना कपूर-सैफ अली खान का काउंटडाउन हुआ शुरू, स्विट्जरलैंड में लॉलीपॉप का स्वाद लेते दिखे तैमूर-जेह

करीना कपूर-सैफ अली खान का काउंटडाउन हुआ शुरू, स्विट्जरलैंड में लॉलीपॉप का स्वाद लेते दिखे तैमूर-जेह

0
करीना कपूर-सैफ अली खान का काउंटडाउन हुआ शुरू, स्विट्जरलैंड में लॉलीपॉप का स्वाद लेते दिखे तैमूर-जेह

[ad_1]

मुबंई. बॉलीवुड के पावर कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने बच्चों तैमूर अली खान व जेह अली खान के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. खान परिवार अभी स्विट्जरलैंड की वादियों में अपने प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रहा है. इन्हीं सब के बीच पर करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”उलटी गिनती शुरू होती है…29-12-2022 टिम के मुंह में वह क्या है? स्ट्रॉबेरी लॉलीपॉप.”

News18 Hindi

(फोटो साभार इंस्टाग्रआम @kareenakapoorkhan)

फोटो में करीना अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर अली खान व जेह अली खान के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में जहां करीना और सैफ ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं. जबकि जेह ब्लू ट्रैक-सूट में और तैमूर लाइट ग्रीन आफटफिट में नजर आ रहे हैं. वह मुंह में लॉलीपॉप लिए काफी क्यूट लग रहे हैं.

बता दें कि इस तस्वीर से पहले करीना ने क्रिसमस भी सेलिब्रेट किया थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दिखाया था कि वह कैसे अपना क्रिसमस सेलिब्रेट की थीं. करीना के वीडियो में सैफ को गिटार बजाते हुए देखा गया. वहीं, जेह और तैमूर खेलते हुए दिखाई दिये थे. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मैरी क्रिसमस’ . अब करीना की नई तस्वीरों को देख लगता है अब लगता है कि बेबो अपनी फैमिली के साथ यहीं पर न्यू ईयर भी मनाने वाली हैं.

Tags: Entertainment news., Kareena kapoor, Saif ali khan

[ad_2]

Source link