Home National करोड़ों दिल्‍लीवालों के दुश्‍मन को हराने की प्‍लानिंग, बस थोड़ा सा इंतजार

करोड़ों दिल्‍लीवालों के दुश्‍मन को हराने की प्‍लानिंग, बस थोड़ा सा इंतजार

0
करोड़ों दिल्‍लीवालों के दुश्‍मन को हराने की प्‍लानिंग, बस थोड़ा सा इंतजार

[ad_1]

Last Updated:

Delhi News: पिछले कुछ सालों में एयर पॉल्‍यूशन दिल्‍लीवालों के लिए सबसे बड़े दुश्‍मन के तौर पर सामने आया है. सर्दियों के मौसम में तो इसकी वजह से घरों से निकलना तक दूभर हो जाता है. अब रेखा गुप्‍ता की सरकार ने इस …और पढ़ें

करोड़ों दिल्‍लीवालों के दुश्‍मन को हराने की प्‍लानिंग, बस थोड़ा सा इंतजार

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने एयर पॉल्‍यूशन से निजात दिलाने के लिए साल के अंत तक 4000 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर उतारने की योजना तैयारी की है.

हाइलाइट्स

  • सर्दियों के मौसम में दिल्‍ली की आवोहवा हो जाती है बेहद खतरनाक
  • वाहनों से होने वाला प्रदूषण एयर पॉल्‍यूशन की बड़ी वजहों में से एक
  • सरकार साल के अंत तक 4000 इलेकिट्रक बसें सड़क पर उतारेगी

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर है. रेखा गुप्‍ता की सरकार यहां के सबसे बड़े दुश्‍मन को हराने की तैयारी में जुटी है. दरअसल, दिल्‍ली में एयर पॉल्‍यूशन के लिए वाहन भी काफी हद जिम्‍मेदार हैं. दिल्‍ली सरकार अब इस समस्‍या से निपटने की तैयारी में जोरशोर से जुटी है. इसकी शुरुआत सबसे पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट से किया जा रहा है. दिल्‍ली परिवहन निगम यानी DTC के बेड़े में इस साल के अंत तक 4000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर दिया जाएगा. दिल्‍ली के ट्रांसपोर्ट और हेल्‍थ मिनिस्‍टर पंकज सिंह ने यह बात कही है.

दिल्ली सरकार में परिवहन और स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक शहर में 4,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने डायबिटीज के मैनेजमेंट के लिए योग आधारित योजना की शुरुआत करने की बात कही है. पंकज सिंह ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि प्रदूषण हमारी सरकार का मुख्य क्षेत्र है और सभी विभाग मिलकर इससे निपटने के लिए कदम उठा रहे हैं. परिवहन विभाग में हम पुरानी सीएनजी बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलेंगे. उन्होंने कहा कि ईवी बसों की शुरुआत से प्रदूषण और कनेक्टिविटी के मामले में जनता को बड़ी राहत मिलने की संभावना है, यहां तक कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी.

केजरीवाल सरकार पर आरोप

दिल्‍ली के मंत्री ने कहा कि उन्होंने बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई), आयुष्मान मंदिर, आयुष्मान कार्ड जैसी स्वास्थ्य योजनाओं के कार्यान्वयन और दवा आपूर्ति में अनियमितताओं पर रोक लगाने को सरकार के पहले 100 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों में से कुछ बताया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना, जिसका लाभ लोगों तक बहुत पहले ही पहुंच जाना चाहिए था, उसे अरविंद केजरीवाल की सरकार ने रोक दिया. हमने घर-घर जाकर कार्ड वितरित किए और लाभार्थियों का नामांकन किया. दोनों योजनाओं के तहत लगभग 2.31 लाख लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए हैं.

हर चीज में घोटाला- पंकज सिंह

मंत्री पंकज सिंह ने दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर प्रचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पिछली सरकार के कामकाज में कुछ भी सकारात्मक नहीं मिला. पेयजल, सड़क, प्रदूषण, यमुना की सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, अस्पताल में दवा आपूर्ति से संबंधित लगभग हर चीज में घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों का कामकाज सिर्फ पांच चिकित्सा अधीक्षक चला रहे थे. आप सरकार और उसके विधायकों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने काम नहीं किया और केवल दोषारोपण में लगे रहे. हम अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

डायबिटीज से निपटने का प्‍लान

डायबिटीज को लोगों को होने वाली एक आम बीमारी बताते हुए हेल्‍थ मिनिस्‍टर पंकज सिंह न कहा कि हम ‘योग के साथ मधुमेह-प्लस’ नामक एक नई योजना पर काम कर रहे हैं. बहुत जल्द हम लोगों के साथ जानकारी साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग निशुल्क डायलिसिस केंद्रों के सुचारू संचालन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

करोड़ों दिल्‍लीवालों के दुश्‍मन को हराने की प्‍लानिंग, बस थोड़ा सा इंतजार

[ad_2]

Source link