
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और पहले इनकी बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जाती है। अब बीटा वर्जन से एक और नया फीचर सामने आया है। यूजर्स को जल्द ऐप में सारा मीडिया HD क्वॉलिटी में भेजने का मौका मिलेगा और हर फोटो या वीडियो के लिए बार-बार HD क्वॉलिटी नहीं चुननी होगी।
नए विकल्प को वॉट्सऐप यूजर्स के लिए Storage and data सेक्शन का हिस्सा बनाया जाएगा और इसमें एक बार में ही यूजर्स अपलोड होने वाले मीडिया की क्वॉलिटी में बदलाव कर सकेंगे। वॉट्सऐप में HD क्वॉलिटी में मीडिया अपलोड करने का विकल्प पहले ही मिल रहा है लेकिन हर बार मल्टीमीडिया फाइल भेजते वक्त HD बटन पर टैप करना होगा।
यह भी पढ़ें: तय वक्त पर खुद पहुंच जाएगा WhatsApp मेसेज, यह है शेड्यूल करने का तरीका
एंड्रॉयड बीटा वर्जन में मिले संकेत
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म में मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी देने और उन्हें मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नया फीचर Media Upload Quality नाम से ऐप में मिलेगा। इसकी जानकारी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp Beta for Android 2.24.5.6 अपडेट से मिली है। इस फीचर की टेस्टिंग बीटा टेस्टर्स के साथ की जा रही है।
ऐसे काम करेगा नया मीडिया फीचर
नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिससे इसके काम करने का तरीका पता चला है। अब यूजर्स सेटिंग्स में जाने के बाद तय कर पाएंगे कि उन्हें किस क्वॉलिटी में मीडिया शेयर या अपलोड करना है। सेटिंग्स में मीडिया अपलोड क्वॉलिटी HD चुनने के बाद सभी फोटोज और वीडियोज बाय-डिफॉल्ट HD क्वॉलिटी में भेजे जाएंगे।
WhatsApp ने भारत में जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इसलिए उठाना पड़ा बड़ा कदम
यूजर्स अभी किसी मीडिया फाइल को ओरिजनल क्वॉलिटी में भेजना चाहें तो उसे डॉक्यूमेंट के तौर पर भेज सकते हैं और आगे भी ऐसा कर सकेंगे। हालांकि, नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में होने के चलते इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में वक्त लग सकता है।
[ad_2]
Source link