
[ad_1]
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 23 October 2023)
आज का दिन दोस्तों और स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक गुजार सकेंगे. मनोरंजक प्रवृत्तियों का भी आनंद प्राप्त होगा. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना अधिक है. भागीदारों से भी लाभ होगा. छोटी यात्रा या पर्यटन का आयोजन हो सकता है. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 23 October 2023)
मानसिक चिंता से मन चिंतित रहेगा. शंका और उदासी भी मन पर छाई रहेगी, इसलिए आज मन भारी रहेगा. किसी कारणवश दैनिक कामों में विघ्न आ सकते हैं. व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग आज नहीं के बराबर मिलेगा. अधिकारी से विवाद ना करें. श्रमपूर्वक किए गए काम का परिणाम उचित न मिलने से मन पर निराशा छाई रहेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 23 October 2023)
आज विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है. संतान के विषय में आपको चिंता बनी रहेगी. शेयर-सट्टे से संभलकर चलिएगा. मन में खिन्नता का अनुभव होगा. आज बौद्धिक चर्चाओं में न उतरना आपके लिए हितकारी रहेगा.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 04:21 IST
[ad_2]
Source link