Thursday, July 18, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Lava का नया...

कर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Lava का नया फोन, जबर्दस्त है लुक


ऐप पर पढ़ें

लावा (Lava) ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन- Lava Blaze Curve 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ब्लेज सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन व्रीडियन और आइरन ग्लास में आता है।

इसकी सेल 11 मार्च से शुरू होगी। फोन को आप अमेजन और लावा स्टोर से खरीद सकेंगे। फोन में कंपनी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 6.67 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन वाले इस फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। फोन में कंपनी 8जीबी LPDDR5 रैम और 8जीबी वर्चुअल रैम दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडयाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 64 मेगापिक्सल के EIS सोनी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसे कंपनी दो बड़े ऐंड्रॉयड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस ड्यूल सिम, 5G, WiFi 6 802.11a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

मार्केट में बवाल मचाने आ रहा वनप्लस 13, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर और कैमरा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments