शादियों के सीजन में गहनों की हुई जबरदस्त खरीदारी से कल्यान ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड (kalyan share price today) के शेयर्स उड़ान पर हैं। यह स्टॉक पिछले एक महीने में करीब 34 फीसद का रिटर्न दिया है। अधिकतर एनॉलिस्ट इसमें तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
अभी एक महीने पहले यह स्टॉक 98.95 रुपये पर था। कुल 6 में 4 एनॉलिस्टों ने इसे स्स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है। केडिया इसको 140 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वेडिंग सीजन में कमाई का मौका, ये चार स्टॉक्स दे सकते हैं अच्छा रिटर्न
अगर कल्यान ज्वेलर्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक इस साल अब तक 81.15 फीसद का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 3 महीने में यह 105 फीसद से अधिक उछला है। जबकि, 3 महीने में इसने 28.23 फीसद की छालांग लगाई है। पिछले पांच दिन में 9 फीसद से अधिक चढ़ा है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह एक्सपर्ट की निजी सलाह है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)