Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकल आ रहा Vivo का धाकड़ 5G फोन, 44W की फर्राटेदार चार्ज...

कल आ रहा Vivo का धाकड़ 5G फोन, 44W की फर्राटेदार चार्ज होने वाली बैटरी और 8GB रैम से लैस


ऐप पर पढ़ें

Vivo कल यानी 22 फरवरी को Vivo Y200e को लॉन्च करने वाला है। Vivo ने हाल ही में यह भी पुष्टि की है कि Vivo Y200e भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें बैक पर इको-फाइबर लेदर फिनिश और 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा। 

टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के सौजन्य से, भारत में लॉन्च से पहले Vivo Y200e 5G के डिज़ाइन रेंडर, स्पेसिफिकेशन और भारत की कीमत सामने आ गई है। टिपस्टर की रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की देश में शुरुआती कीमत 20,000 रुपये होगी। वाई-सीरीज़ स्मार्टफोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।

 

OnePlus का तोहफा: 26 फरवरी को दस्तक देगी 100 घंटे चलने वाली Smartwatch, मात्र 99 रुपये में करें बुक

 

टिपस्टर के अनुसार, Vivo Y200e 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। डिवाइस में 5000mAh बैटरी यूनिट और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

 

भारत में Vivo Y200e 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई

Vivo Y200e दो कॉन्फ़िगरेशन विकल्पों में लॉन्च होगा – 6GB + 128GB और 8GB + 128GB, जिनकी कीमत टिपस्टर के अनुसार क्रमशः 20,000 रुपये और 21,000 रुपये होगी।

 

Vivo Y200e 5G स्पेसिफिकेशन (लीक)

Vivo Y200e में 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रेजोल्यूशन, 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14 के साथ प्री-लोडेड आ सकता है। फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 2MP सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट 16MP के फ्रंट शूटर है। टिपस्टर का कहना है कि वाई-सीरीज़ स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी यूनिट और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है। Vivo Y200e के अन्य मुख्य आकर्षण में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर सेटअप शामिल हो सकता है।

 

लंबी-लंबी फाइल पढ़ने से छुट्टी! अब PDF फाइल से कर सकेंगे बातें, सेकंड्स में बता देगा जरूरी डिटेल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments