हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि का व्रत करने से सुख, समृद्धि, धन, वैभव और यश प्राप्त होता है.
जिनके विवाह में अड़चन आ रही है, उन्हें महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए.
Mahashivratri 2024 Dos Don’t : 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती विवाह बंधन में बंधे थे. एक अन्य मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव पहली बार ज्योतिर्लिंग स्वरूप में आए थे. महादेव के भक्त इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत और विधि विधान से पूजा-आराधना करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन कई काम ऐसे हैं, जिन्हें करना चाहिए और कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. इस विषय में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
भूलकर भी न करें ये काम
-1. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कमल और केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए.
-2. इस दिन शिवलिंग पर नारियल का पानी भी चढ़ाना निषेध है.
-3. महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान भगवान शिव को तुलसी दल अर्पित नहीं करना चाहिए.
-4. शिवलिंग पर पूजा के समय शंख नहीं रखना चाहिए.
-5. महाशिवरात्रि व्रत में पूरी तरह से सात्विक रहें, तामसिक भोजन और मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – फाल्गुन मास में इन 4 चीजों का दान चमका सकता है किस्मत, ग्रह दोषों से भी मिलेगा छुटकारा
महाशिवरात्रि पर क्या करें
-1. महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर, शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें.
-2. इस दिन भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित करने चाहिए.
-3. इस दिन पूजा-पाठ के दौरान शिव मंत्रों का जाप करना बहुत उत्तम होता है.
-4. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध-दही अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
-5. महाशिवरात्रि व्रत में किसी के लिए मन में नकारात्मक विचार न लाएं.
यह भी पढ़ें – महाशिवरात्रि पूजा पर किस रंग के कपड़े पहनें, ताकि भोलेनाथ की बरसे कृपा, पंडित जी से जानें कैसा हो पहनावा
महाशिवरात्रि व्रत करने के फायदे
मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत करने से सुख, समृद्धि, धन, वैभव और यश प्राप्त होता है. साथ ही जिनके विवाह में अड़चन आ रही है, उन जातकों को महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह के योग बनने लगते है. विवाहित स्त्रियों के लिए भी महाशिवरात्रि का व्रत शुभ माना जाता है. विवाहित स्त्रियों को इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती का पूजन भी करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और सुख-समृद्धि आती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 14:26 IST