Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNational'कवि' उगलेगा अतीक के शूटरों के राज? 48 घंटे की रिमांड ले...

‘कवि’ उगलेगा अतीक के शूटरों के राज? 48 घंटे की रिमांड ले पुलिस कर रही पूछताछ 


ऐप पर पढ़ें

Atiq’ s Shooter: राजूपाल हत्याकांड में नामजद रहे माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि को कौशाम्बी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे के लिए कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  रविवार को पुलिस ने अब्दुल कवि से सबसे अहम सवाल यही पूछा कि 2005 में राजूपाल की हत्या के बाद वह अबतक कहां छिपा था। वह अतीक गैंग के लिए कब से काम कर रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान वह कहां था। अतीक ने उससे आखिरी बार कब संपर्क किया। उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को किसके कहने पर पनाह दी थी। इन सवालों के अलावा अन्य कई सवाल पूछे गए। हालांकि पुलिस अफसरों ने इस प्रकरण में कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया। देर रात तक पूछताछ चलती रही। 

प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बसपा से विधायक राजूपाल की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा निवासी अब्दुल कवि का नाम प्रकाश में लाते हुए आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। अब्दुल कवि माफिया अतीक अहमद का शूटर है। 18 साल से वह पुलिस व सीबीआई को चकमा देकर कवि फरारी काट रहा था। 14 फरवरी को सीबीआई ने सरायअकिल पुलिस के साथ धारा 82 के तहत उसके घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद 23 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर की गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस को पता चला कि हत्याकांड के बाद माफिया अतीक के शूटर कवि के घर में छिपे हैं। तीन मार्च को पुलिस ने कवि के घर पर छापामारी की। शूटर तो नहीं मिले लेकिन घर की दीवार में छिपाकर रखे गए कई असलहे बरामद हुए। इसका मुकदमा कवि समेत उसके परिवार के 11 लोगों के खिलाफ लिखा गया। इससे पहले अक्तूबर 2020 में ही कवि ने अपने भाई वली व कादिर के साथ मिलकर चकपिन्हा निवासी ओम प्रकाश पाल पर तमंचे से फायर किया था। ओम प्रकाश पाल भी राजूपाल हत्याकांड के गवाह हैं। पांच फरवरी को कवि लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में हाजिर हो गया। पुलिस ने जिले में उसके खिलाफ दर्ज दो मामलों रिमांड के लिए कोर्ट से मांग किया था। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस रविवार को उसे लेकर आ गई है।

क्‍या बोले जिम्‍मेदार

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल कवि को रिमांड पर लाकर पूछताछ की जा रही है। जिले में उसके खिलाफ दो मुकदमे हैं। इसी मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी। कवि के बयान से कई अहम राज सामने आने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments