कृष्ण कुमार/नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में स्थित खींवसर का हेरिटेज होटल दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां आने वाले मेहमानों को न केवल होटल की भव्यता और सेवाएं पसंद आती हैं, बल्कि यहां स्थित शॉप भी उनकी खास पसंद बनती है.
यह शॉप विभिन्न प्रकार की सामग्री के लिए प्रसिद्ध है, जो ज्यादातर विदेशी सैलानी और महिलाएं खरीदती हैं. यहां आपको हस्तनिर्मित पर्स, राजस्थानी और कश्मीरी गलीचे, शाल, चांदी की ज्वैलरी, पेंटिंग्स, मूर्तियां और भी बहुत कुछ मिल जाएगा.
यहां मिलने वाली कुछ खास चीजें
यहां पर महिलाओं के लिए हस्तनिर्मित पर्स, नेकलेस, अंगूठी, कान के आभूषण, हाथ में पहनने वाले चांदी के आभूषण, चांदी के कड़े मिल जाते हैं. वहीं, घर के लिए गलीचे, पिलो, दरिया, डाइनिंग टेबल के कारपेट, पेंटिंग, मूर्तियां आदि सामान मिलता है.
शॉपिंग कैसे करें
यदि आप होटल में रुके हुए हैं, तो आप सीधे शॉप में जाकर खरीदारी कर सकते हैं. यदी आप घर बैठे खरीदारी करना चाहते है तो आप 7889553356 पर संपर्क करके खरीदारी कर सकते हैं. आपको 50% अग्रिम भुगतान करना होगा और शेष राशि कोरियर द्वारा सामान भेजने पर देनी होगी.
कहां से आता है सामान
राजस्थानी सामग्री खींवसर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बनाई जाती है. चांदी की ज्वेलरी कश्मीर से बनती है. अन्य सामग्री जयपुर, जोधपुर और कश्मीर से मंगवाई जाती है.
कीमत
यहां मिलने वाली सामग्री की कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है और 2.50 लाख रुपये तक जाती है.
.
Tags: Lifestyle, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 13:04 IST