Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalकश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़, घुसपैठ की कोशिश करते...

कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़, घुसपैठ की कोशिश करते 2 आतंकी ढेर


जम्मू. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप बुधवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. यहां रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है तथा युद्धक सामग्री भी मिली है. उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकवादी का शव ढूंढ़ा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में पुंछ के मांडी उपसेक्टर में दो आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए नजर आये जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, ‘आतंकवादियों को तत्काल पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. प्रतिकूल भौगोलिक स्थिति, घने जंगल आदि का इस्तेमाल कर आतंकवादियों ने काफी देर तक सुरक्षाबलों को उलझाये रखा.’

ये भी पढ़ें- ‘युवा, महिला और गरीब 2024 में साबित होंगे अहम फैक्टर’ , Moneycontrol के साथ पीएम मोदी के इंटरव्यू पर बोले CSDS के प्रोफेसर

सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई थी भीषण मुठभेड़
उन्होंने बताया कि बुधवार को दोनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि मांडी के सावजियान क्षेत्र में आधी रात के बाद आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर बाड़ की ओर बढ़ते नजर आये. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को ललकारा तो दोनों पक्षों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गयी तथा और सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया लेकिन इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों में कोई हताहत नहीं हुआ. दो दिन पहले भी नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ हुई थी और रियासी जिले के तुली इलाके के सुदूर गली सोहाब गांव में एक दुर्दांत आतंकवादी मारा गया था.

Tags: Jammu and kashmir, Poonch encounter, Terrorists



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments