Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalकश्मीर में आतंक फैलाने एक और 'नापाक' साजिश, डबल रोल प्ले कर...

कश्मीर में आतंक फैलाने एक और ‘नापाक’ साजिश, डबल रोल प्ले कर रहे मजदूर, खुफिया एजेंसी अलर्ट


नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) ने कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंक फैलाने की नई चाल चली है. ओवरग्राउंड वर्करों की बकायदा पीओके में आतंकवादी संगठनों के कमांडरों ने सूची बनाई है, जिनको दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक जिम्मेदारी है आतंकियों की चोरी छुपे मदद करना की तो दूसरी जिम्मेदारी है ड्रग तस्करी के धंधे को अंजाम देना की. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक चुनिंदा ओवरग्राउंड वर्कर को सेलेक्ट किया गया है जिनको high-value की श्रेणी में रखा गया है. यानी वह पाकिस्तान के ड्रग साजिश की अहम कड़ी हैं. कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान सीमा में कुपवाड़ा में हुई ट्रक तस्कर आरोपियों की गिरफ्तारी में यह अहम जानकारी सामने आई है.

कुछ दिनों पहले कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके से इन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान से लाए हुए नशीले पदार्थों की खेप को यह भारत में बेच रहे थे. जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक इस पूरे रैकेट की तफ्तीश में बेहद अहम जानकारियां सामने आई हैं. पाकिस्तान की शह पर सीमा पार कश्मीर में जो आतंकी कमांडर है वह भारत में आतंकवादियों के समर्थक ओवरग्राउंड वर्करों को नशे की तस्करी का भी काम दे रहे हैं. यानी एक ओर वह आतंकवादियों को रहने और खाने की जगह दे रहे हैं तो दूसरी ओर नशे की तस्करी भी कर रहे हैं.

पुलिस को मिली बड़ी जानकारी

इस सनसनीखेज जानकारी के सामने आने के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भारत-पाकिस्तान सीमा पर कश्मीर में अलर्ट हो गई हैं. नशीले पदार्थों की खेत में ज्यादातर हीरोइन ही है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक बड़ी तादाद में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों को मारा गया है. लिहाजा अब पाकिस्तान कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए निर्भर है. कुछ सालों पहले अंदाजे के मुताबिक जहां कश्मीर में ओवरग्राउंड वर्करों की तादाद करीब 6000 हुआ करती थी, वह मौजूदा समय में 2500 ही रह गई है. लेकिन पाकिस्तान की शह पर आतंकियों ने इन बचे हुए ओवरग्राउंड वर्कर पर इतना दबाव बना दिया है कि अब वह घाटी में डबल रोल अदा कर रहे हैं, यानी एक ओर तो वह ओवरग्राउंड वर्कर है तो दूसरी ओर बन गए हैं नशे के तस्कर.

ये भी पढ़ें: Pakistan: अब इलाज को तड़प रहा पाक‍िस्‍तान! द‍िल के मरीजों की जान पर बन आई, नहीं मिल रहे ‘हेपरिन इंजेक्शन’

खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक नशे के तस्करों को वैल्यू के हिसाब से पाकिस्तानी कमांडरों ने बांटा है जिसकी कीमत 4000 से लेकर 400000 तक है. यानी जो ओवरग्राउंड वर्कर जितनी ज्यादा रकम की ड्रग तस्करी करेगा उसको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंपों में बकायदा इन ओवरग्राउंड वर्करों की सूची भी बनाई गई है जिन पर यह डबल रोल अदा करने का बहुत बड़ा दबाव बनाया जा रहा है. नशे की तस्करी में यह हीरोइन को या तो लोकल मार्केट पर भेजते हैं या फिर कश्मीर के रास्ते देश के अंदरूनी हिस्सों में भी ड्रग सप्लाई करते हैं. जांच एजेंसियों को अब तलाश है उन सदस्यों की ड्रग की खेप ओवरग्राउंड वर्करों तक पहुंचाते हैं

Tags: India pakistan, India Pakistan Relations, Jammu and kashmir, Pakistan terrorists



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments