हाइलाइट्स
जम्मू कश्मीर में होने वाली जी-20 बैठक पर आतंकी नजर
समिट से पहले पाकिस्तान कर सकता है बड़ा हमला
खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इसी महीने होने वाली जी-20 बैठक को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से आए कुछ कोडेड संदेशों और पकड़े गए अन्य मैसेज से पता चला है कि पाकिस्तान प्रशासन और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस (ISIS) जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक के पहले और बड़ी वारदात करना चाहते हैं. अब इसके लिए उन्होंने इस बैठक में शामिल होने वाले वॉलिंटियर और भाग लेने वाले एनजीओ के लोगों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. इस जानकारी के तहत इन लोगों के नाम पते और फोटो भी मांगे गए हैं.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यह जानकारी जब पाकिस्तान पहुंच जाएगी तब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी यह तय करेगी कि वह उनमें से किस-किस वॉलिंटियर या एनजीओ के लोगों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं. साथ ही उन पर किस तरह से लालच या धमकी के जरिए प्रेशर डाला जा सकता है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की कोशिश है कि उसे इस प्रोग्राम के शुरू होने के पहले से ही तमाम जानकारियां मिलती रहे कि किस तरह की तैयारी की जा रही है? कब कहां किस तरह के प्रोग्राम होने हैं? उन प्रोग्राम में कितने लोग आएंगे उस प्रोग्राम के पहले सुरक्षा ड्रिल किस तरह की जा रही है? इन तमाम पुख्ता जानकारियों के मिलने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों की टीम को बड़ी वारदात करने के निर्देश देगी.
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट जम्मू कश्मीर प्रशासन से भी साझा की गई है जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को टाला जा सके. यह बैठक 20 मई के बाद श्रीनगर में होनी है. पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि बैठक के पहले और बैठक के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाए जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को आतंकवाद के नाम पर अटेंशन मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 19:18 IST