Home Life Style कसोल के आसपास घूमने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

कसोल के आसपास घूमने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

0
कसोल के आसपास घूमने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रिलैक्स करने के लिए यूं तो कई तरीके हैं, लेकिन इन तरीकों में सबसे बेहतरीन घूमना-फिरना है। किसी शांत जगह पर कुछ दिन बिताने से आपका मन पूरी तरह से पॉजिटिव हो सकता है। घने जंगल और बर्फीले पहाड़ घुमक्कड़ों को अपनी और खूब आकर्षित करते हैं। हाल फिलहाल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश के कसोल गांव के आसपास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

कसोल के आसपास घूमने की जगह (Places To Visit Near Kasol) 

नैना भगवती मंदिर

पार्वती नदी पर स्थित यह पौराणिक नैना भगवती मंदिर काफी फेमस है। लकड़ी से बना यह मंदिर दूर से बौद्ध मठ जैसा दिखता है। 

 

खीर गंगा

कसोल से 2 किलोमीटर दूर खीर गंगा सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। हरी-भरी पहाड़ियां और नीले आसमान के खूबसूरत नजारे को देख आपका मन खुश हो जाएगा। इसे कसोल का सबसे आसान ट्रेकिंग रूट भी कहा जाता है। इस जगह के बारे में माना जाता है कि यह शिव की भूमि है, जहां से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं आपको सुनने को मिल जाएंगी।

 

मलाणा

अगर आपको एडवेंचर पसंद है कसोल से करीब 19 किलोमीटर दूर मलाणा जा सकते हैं। यह गांव पार्वती घाटी के तट पर स्थित है। ये जगह देव टिब्बा और चंद्रखानी पहाड़ों से घिरी हुई है। 


तोश गांव

तोश गांव कसोल से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर है। तोश नदी के तट पर स्थित  ये जगह बेहद खूबसूरत है। यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच खूब फेमस है। 


यह भी पढ़ें:बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए जाएं कसोल, जानिए यहां पहुंचने की सारी जानकारी

[ad_2]

Source link