Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetकहां मिलेगी इससे सस्ती स्मार्टवॉच, 1299 रुपये में लॉन्च हुई Boult Striker...

कहां मिलेगी इससे सस्ती स्मार्टवॉच, 1299 रुपये में लॉन्च हुई Boult Striker Plus


Boult कंपनी ने एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। Boult Striker Plus स्मार्टवॉच को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें 1.39 इंच का राउंड HD स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5.1 ब्लूटूथ दिया गया है। साथ ही ब्लिंक और पेयर टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा इसमें माइक और स्पीकर भी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में पतले बेजल्स और जिंक अलॉय फ्रेम उपलब्ध करा एगए हैं।

Boult Striker Plus स्मार्टवॉच के फीचर्स:
बोल्ट की स्ट्राइकर प्लस स्मार्टवॉच स्टाइल, इनोवेशन और फंगशनालिटी का बेहतरीन कॉम्बो है। इसमें कई कलर्स के स्ट्राइप मौजूद हैं। AI वॉयस असिस्टेंट और बोल्ट हेल्थ इकोसिस्टम दिए गए हैं जो इस स्मार्टवॉच को तकनीक का बेहतरीन इनोवेशन बनाता है। AI वॉयस फीचर के जरिए अगर आपके पास फोन नहीं है तो भी वॉयस कमांड के साथ कॉल करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्लेलिस्ट चलाने जैसे मल्टीटास्क करने की सुविधा भी मिलती है।

कॉलिंग से लेकर GPS और AMOLED डिस्प्ले तक इनमें हैं सब कुछ

इसके अलावा कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें SpO2, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर जैसे सेंसर्स मौजूद हैं। यह स्मार्टवॉच पीरियड साइकल को ट्रैक करने और स्लीप ट्रैक करने में मदद करती है। यह हर अपडेट के लिए SMS और पुश नोटिफिकेशन देती है। इसमें IP67 वॉटर रजिस्टेंस फीचर मौजूद है। इसके जरिए बारिश या पसीने से वॉच सुरक्षित रहती है।

Boult की नई स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस उपलब्ध कराती है। साथ ही स्ट्राइकर प्लस में बैडमिंटन, रनिंग और क्रिकेट जैसे 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसे www.boultaudio.com और Flipkart से 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments