Home Life Style कहीं आप रसोईघर में उल्टे तो नहीं रखते ये 2 बर्तन? मां अन्नपूर्णा होंगी नाराज, जिंदगी में आ जाएगा भूचाल

कहीं आप रसोईघर में उल्टे तो नहीं रखते ये 2 बर्तन? मां अन्नपूर्णा होंगी नाराज, जिंदगी में आ जाएगा भूचाल

0
कहीं आप रसोईघर में उल्टे तो नहीं रखते ये 2 बर्तन? मां अन्नपूर्णा होंगी नाराज, जिंदगी में आ जाएगा भूचाल

[ad_1]

Vastu Dosh Upay for kitchen: घर में किचन बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण स्थान होता है. वास्तु के अनुसार भी रसोई घर सही तरीके से बना होना चाहिए, ताकि कोई परेशानी ना आए. कुछ लोगों का रसोई घर बहुत ही सलीके से सजा होता है. हर चीज वहां सही ढंग से रखी होती है. मसालों के डिब्बों से लेकर बर्तन तक व्यवस्थित तरीके से रखे होते हैं. वहीं, कुछ लोगों का किचन बहुत ही गंदा, अव्यवस्थित होता है. सारे सामान इधर-उधर फैले होते हैं. खासकर, बर्तन जूठे और उल्टे रखे होते हैं. किचन में कभी भी बर्तनों को जूठा नहीं छोड़ना चाहिए खासकर रात के समय. वहीं, कुछ बर्तनों को कभी भी उल्टा और गलत दिशा में रखने की भी भूल नहीं करनी चाहिए. अक्सर लोग कुछ बर्तनों को साफ करने या इस्तेमाल के बाद उल्टा रख देते हैं. ऐसा करना अशुभ फल दे सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से बर्तनों को भूलकर भी उल्टा रखने की गलती नहीं करनी चाहिए.

कौन-कौन से बर्तन उल्टे ना रखें

तवा- पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, रसोई घर में रात में बर्तन जिस तरह से जूठे नहीं छोड़ने चाहिए, ठीक उसी तरह से कुछ बर्तनों को उल्टा भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, रोटी बनाने के बाद यदि आप तवे को उल्टा रखते हैं तो यह अशुभ होता है. ऐसा भूलकर भी ना करें. काफी लोगों की ये आदत होती है कि रोटी बनाकर तवे को चूल्हे से उतारकर उल्टा रख देते हैं. ऐसा करने से घर में धन की कमी हो सकती है, आप आर्थिक तंगी से जूझ सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है.

घर में इन 5 पौधों को लगाने से चमक सकती है किस्मत ! आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर, खुशनुमा रहेगा माहौल

कड़ाही- तवे की तरह ही कड़ाही को भी कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, जब आप कड़ाही को लगातार किचन में साफ करने के बाद उल्टा रखते हैं तो इससे नकारात्मक एनर्जी की बोढ़तरी होती है. हमेशा तवा और कड़ाही को इस्तेमाल करने के बाद साफ करके ही रखें वरना दरिद्रता आ सकती है. इन दोनों ही बर्तनों को उल्टा रखने से राहु दोष लगता है. इन्हें इस्तेमाल करने के बाद रात में ही धोकर जरूर रख दें. इससे घर के सदस्यों की तरक्की भी रुक सकती है. घर में कलह, अशांति आ सकती है.

बर्तनों को किस दिशा में रखना है सही?
पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, बर्तनों को हमेशा पश्चिम दिशा में ही रखना बेहतर होता है. खासकर पीतल, तांबे, स्टील, कांसे के बर्तनों को पश्चिम दिशा में ही रखें किसी अन्य दिशा में नहीं. इस बात का भी ध्यान रखें कि गर्म तवे और कड़ाही में पानी ना डालें. ऐसा करने से जो भाप निकलता है, वह घर में नेगेटिव एनर्जी ला सकता है. कई तरह की परेशानियां जीवन में आ सकती हैं. बर्तनों को उल्टा या फिर गलत दिशा में रखने से मां अन्नापूर्णा नाराज हो सकती हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips

[ad_2]

Source link