हाइलाइट्स
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने असम और मेघालय में ओलावृष्टि की आशंका जताई है.
शिलांग. मौसम विभाग (Metrological Department) ने सोमवार को अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बर्फबारी (Snowfall) और असम (Assam) तथा मेघालय (Meghalaya) में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) की चेतावनी दी. गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि इस दौरान मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) हो सकती है. बुलेटिन के अनुसार पूरे क्षेत्र में पारा गिरने की संभावना है.
कश्मीर में भी गिरा तापमान
आइजोल में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और इंफाल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगरतला और गुवाहाटी क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे, जहां तापमान क्रमश: 29.1 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बीते रविवार को मौसम विभाग के कार्यालय ने बताया कि इस साल घाटी में क्रिसमस शुष्क, लेकिन ठंडा रहा. हालांकि, अगले हफ्ते बारिश की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया और गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में सामान्य से नीचे रहा.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक घने से बेहद घना कोहरा (Dense Smog) छाए रहने का अनुमान है. वहीं पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में घने से बेहद घना कोहरा (Dense Smog) छाया रह सकता है. कोहरे की यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर एडवायजरी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
इन राज्यों में छा सकता है घना कोहरा
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत में शुष्क और ठंडी हवाएं (Cold Air) जारी रहेंगी. हालांकि कोहरे की तीव्रता में कमी आ सकती है, जिससे दिन के तापमान में मामूली वृद्धि होगी. आगमी तीन से चार दिनों के वक्त पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थानी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में घना कोहरा हो सकता है.
इन राज्यों में शीतलहर की स्थिति
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थानी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में एक या दो स्थानों पर शीतलहर (Coldwave) की स्थिति संभव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imd, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 01:21 IST