Home National कांग्रेस का बड़ा ऐलान, राजस्थान में लागू होगी ‘गृह लक्ष्मी गारंटी योजना’

कांग्रेस का बड़ा ऐलान, राजस्थान में लागू होगी ‘गृह लक्ष्मी गारंटी योजना’

0
कांग्रेस का बड़ा ऐलान, राजस्थान में लागू होगी ‘गृह लक्ष्मी गारंटी योजना’

[ad_1]

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का राजस्थान दौरा
प्रियंका गांधी ने राजस्थान में बीजेपी और केन्द्र सरकार को घेरा

झुंझुनूं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति में बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की झुंझुनूं के अरड़ावता में आयोजित जनसभा में सरकार रिपिट होने पर सूबे में दो और गारंटी देने का ऐलान किया. इसके तहत कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी गारंटी योजना लागू करने और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देनी की गारंटी दी गई. गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर साल महिला को 10 हजार रुपये मिलेंगे.

प्रियंका गांधी आज राजस्थान के झुंझुनूं जिले के दौरे पर रही. प्रियंका गांधी ने झुंझुनूं के अरड़ावता गांव पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला की मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति अनावरण समारोह के बाद आयोजित जनसभा के दौरान बूंदी की पूर्व विधायक रही ममता शर्मा और धौलपुर की पूर्व विधायक शोभारानी कुशवाह समेत विकास चौधरी किशनगढ़ तथा सुमित शर्मा कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की. प्रियंका गांधी ने उसके बाद जनसभा को संबोधित किया.

Rajasthan Chunav: प्रियंका गांधी बोलीं-जागरुक रहें, गहलोत ने कहा सरकार रिपिट हुई मिलेगी 2 और गारंटी

प्रियंका ने की जनता से जागरुक रहने की अपील
प्रियंका गांधी ने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर हमलवार होते हुए उस पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विजन के जरिये प्रदेश का विकास होता है. रोजगार का सबसे बड़ा जरिया खेती किसानी है. लेकिन केन्द्र सरकार इसे भी उद्योगपतियों को सौंपने जा रही है. जब चुनाव आने लगे तब किसानों की तरफ उसका ध्यान गया है. प्रियंका ने कहा महिलाओं को पंचायत में आरक्षण कांग्रेस ने दिया. भाजपा की सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने चुनावों में जनता से जागरुक रहने की अपील की.

गहलोत बोले हम सेवा की भी गारंटी दे रहे हैं
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने महंगाई राहत कैम्पों में जो गांरटी दी थी उसको पूरा किया है. हम सेवा की भी गारंटी दे रहे हैं. हमने जो योजनाएं तैयार की उनकी चर्चा पूरे देश में है. हमने हर वर्ग के लिए काम किया है. आज दो गारंटी और दे रहे हैं. सभा को सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को जमकर घेरा.

Tags: Jhunjhunu news, Priyanka gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link