Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalकांग्रेस के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-युवा नहीं जागे तो सड़कों...

कांग्रेस के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-युवा नहीं जागे तो सड़कों पर मांगनी पड़ेगी भीख


ऐप पर पढ़ें

भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, ऊंच-नीच और जाति के भेदभाव का बोलबाला है। भाजपा के राज में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। पिछड़ों और दलितों को डरना नहीं बल्कि मोदी सरकार की गलत नीतियों से सड़कों पर आकर लड़ना है। युवा अगर आंख बंद कर रहे तो भूखे सोना पड़ेगा। सड़क पर भीख मांगनी पड़ेगी।

शहर के सुपर मार्केंट और बछरावां में नुक्कड़ सभाओं में राहुल गांधी ने कहा कि आज अन्य पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग के युवा सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर हैं। सभा में 69 हजार नियुक्ति की मांग को लेकर पहुंचे युवाओं की पीड़ा सुनने के बाद श्री गांधी के तेवर और तल्ख हो गए। उन्होंने बनारस में एक तरफ शराब युवाओं को सड़कों पर नाचते देखा है तो दूसरी तरफ नौकरी न मिलने से युवा भूखे मरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और अन्याय चरम पर है। भाजपा सरकारें युवाओं, किसानों और महिलाओं को इन वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिशें कर रहीं हैं लेकिन हमें भटकने के बजाय मुद्दों पर आधारित संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर निकलना होगा। आप कांग्रेस का साथ दीजिए सरकार बनने पर सारी समस्याओं का हल अपने आप निकल आएगा।

Video:रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध, राहुल गांधी को दिखाया गया काला झंडा

राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 75 प्रतिशत आबादी अन्याय और बेरोजगारी झेल रही है और सरकार पूंजीपतियों के चंगुल में फंसी है। सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में आबादी के लिहाज से दलितों और पिछड़ों को नौकरियां नहीं हासिल हैं। कांग्रेस सत्ता में आई तो कानून बनाकर इन वर्गों को न्याय देगी।

पेपर लीक मामले में यूपी सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने पेपर लीक मामले पर भी भाजपा को घेरा। आरोप लगाया कि बेरोजगारी झेल रहे युवाओं की जेब से रुपए निकालकर पेपर लीक करके नियुक्ति में छलावा किया जा रहा है। भर्तियों के नाम पर भी युवाओं को लूटा जा रहा है। अग्निवीर योजना में युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। राहुल गांधी के वाहन पर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर भी सवार थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments