Home National कांग्रेस घोषणा-पत्र: गहलोत बोले-2030 तक प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन होंगे हम

कांग्रेस घोषणा-पत्र: गहलोत बोले-2030 तक प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन होंगे हम

0
कांग्रेस घोषणा-पत्र: गहलोत बोले-2030 तक प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन होंगे हम

[ad_1]

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा-पत्र
कांग्रेस का दावा प्रदेशभर से 3.5 करोड़ सुझाव मिले थे

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस ने भी आज अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में अगले पांच बरसों का एजेंडा पेश करते हुए इसे नए राजस्थान की संकल्पना बताया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे घोषणा-पत्र में पूरा फोकस सामाजिक सुरक्षा पर किया गया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस का मजबूत गढ़ है. गहलोत सरकार ने बीते पांच बरसों में 95 फीसदी वादे पूरे किए हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक, भंवर जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश ने इसे जारी किया.

राजस्थान कांग्रेस घोषणा-पत्र: गहलोत बोले-2030 तक प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन होंगे हम, देखें पूरी फेहरिस्त

घोषणा-पत्र के लिए प्रदेशभर से 3.5 करोड़ सुझाव आए थे
इस मौके पर डोटासरा ने कहा कि पिछले घोषणा पत्र के 98 फीसदी वादे पूरे किए गए हैं. सरकार ने महंगाई राहत शिविरों से जनता को राहत दी है. उन्होंने दावा कि हमारी सरकार फिर से बनेगी. घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर पूरा करेंगे. घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि इसके लिए हमारे पास प्रदेशभर से 3.5 करोड़ सुझाव आए थे. उन्होंने कहा कि यह घोषणा-पत्र महिला सशक्तिकरण की मिसाल है.

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा
मेनिफेस्टो कमेटी चेयरमैन डॉक्टर सीपी जोशी बोले गृह लक्ष्मी योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी. महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा. एमएसपी पर खरीद की गारंटी होगी. किसानों को बिना ब्याज के 2 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा. पंचायत का भी अपना कैडर होगा. चार लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.

चिरंजीवी में हेल्थ कवर 50 लाख रुपये का होगा
डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि जातीय जनगणना कराई जाएगी. शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों की सुध ली जाएगी. वहीं चिरंजीवी में हेल्थ कवर 50 लाख रुपये का होगा. गांव में बिजनेस करने वालों को 5 लाख का बिना गारंटी लोन दिया जाएगा. गिग वर्कर्स के दायरे में और भी कई वर्ग शामिल किए जाएंगे. गहलोत ने कहा कि इस साल राज्य की इकोनॉमी 15 लाख करोड़ की होगी. आर्थिक विकास दर में उत्तर भारत में राजस्थान नंबर वन होगा.

Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link