Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeNational‘कांग्रेस ने 90 के दशक में सरकारें बनाईं और बिगाड़ीं’, NDA की...

‘कांग्रेस ने 90 के दशक में सरकारें बनाईं और बिगाड़ीं’, NDA की बैठक में बोले PM


नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 38 घटक दलों की बैठक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी का इतिहास याद दिलाते हुए उसपर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि 90 के दशक में कांग्रेस पार्टी ने नकारात्‍मक सोच के साथ कई गठबंधन सरकारें बनाई और बिगाड़ीं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत का गठबंधन का बहुत पुराना इतिहास रहा है, लेकिन जो गठबंधन नकारात्‍मकता के साथ बनाए गए वो कभी सफल नहीं हुए. 90 के दशक में कांग्रेस ने गठबंधन का इस्‍तेमाल देश को अस्थिर करने के लिए किया. उन्‍होंने सरकारें बनाई और उन्‍हें गिरा दिया. वहीं, दूसरी ओर एनडीए का गठन स्थिरता लाने के लिए किया गया. इसका मकसद किसी सरकार को गिराना नहीं रहा.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इसी समय काल के दौरान 1998 में एनडीए का गठन हुआ. एनडीए क्‍यों बना? क्‍या सत्‍ता पाने के लिए एनडीए बना? एनडीए का जन्‍म किसी को सत्‍ता से बाहर करने के लिए नहीं हुआ. हम सत्‍ता में देश में स्थिरता लाने के लिए आए.’ एनडीए नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो ऐसा गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है.’’

राज्‍यों के विकास से देश का विकास
पीएम ने कहा, ‘‘जब किसी देश में एक स्थिर सरकार होती है, तो देश एक साहसिक निर्णय लेता है जो देश के फलसफा को बदल देता है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में एनडीए के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं और ये 25 वर्ष विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की पूर्ति के रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब राज्यों के विकास के माध्यम से देश का विकास है.

यह भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: यूक्रेन से जंग लड़ने को रूस के पास नहीं बचे टैंक, पुरानी तोपों को मैदान में उतारने की तैयारी!

एनडीए का असली अर्थ
पीएम ने एनडीए का मतलब भी बताया. उन्‍होंने कहा, ‘‘नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) में एन का अर्थ ‘न्यू इंडिया’, डी का अर्थ ‘डेवलप्ड नेशन’ और ए का अर्थ है ‘लोगों की आकांक्षा’. आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचित लोग राजग पर भरोसा करते हैं.’’

एनडीए अलट बिहारी वाजपेयी की विरासत
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल, बालासाहब ठाकरे, अजित सिंह, शरद यादव जैसे नेताओं ने राजग को आकार देने में योगदान दिया. उन्होंने कहा, ‘राजग अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत है, लालकृष्ण आडवाणी ने भी इसको आकार देने में अहम भूमिका निभाई और वह हमारा अनवरत मार्गदर्शन कर रहे हैं.’

Tags: Narendra modi, Pm narendra modi, Political news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments