[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात का नया रोड मैप लागू कर दिया है। प्रशासन ने दिल्ली देहरादून हाइवे समेत कांवड़ियों के मुख्य मार्गों पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए हैं। सात तारीख की मध्य रात्रि से एनएच 58 की दांयी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई है। हाइवे की बांयी लेन मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार की ओर जाने वाले हल्के एवं मध्यम वाहनों के लिए खुली रहेगी। उधर गुरुवार को मीरापुर-बिजनौर मार्ग पर जाने वाले सभी वाहनों को भी रोक दिया गया है।
यातायात रोड मैप के तहत गत चार तारीख से ही जहां नहर पटरी मार्ग पर यातायात पूर्णतय बंद किया जा चुका है। सात से नौ तारीख तारीख तक एनएच 58 की बांयी लेन केवल हल्के एवं मध्यम वाहनों के लिए खुली रखी गई है, जबकि दांयी लेन पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले कर दी गई है। इसके साथ ही नौ जुलाई से हरिद्वार की ओर जाने वाले पूर्णतय प्रतिबंधित रहेंगे। हरिद्वार की तरफ से आने वाले सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग देवबंद रामपुर तिराहा से जानसठ रोड मेरठ मवाना मार्ग से मेरठ पहुंचेगे। 11 जुलाई की मध्य रात्रि से एच 58 पर पूर्णतय आवागमन प्रबिंधित रहेगा। 11 जुलाई से डांक कांवडियों का सिलसिला शुरु हो जायेगा। इसलिए 11 जुलाई से 17 जुलाई तक एच 58 पूर्णतय प्रतिबंधित रहेगा।
कांवड़ यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध, एटीएस कमांडो संग 243 कंपनी पीएसी रखेंगी नजर
गुरुवार को जिला पुलिस प्रशासन ने मीरापुर बिजनौर मार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद चल रहे भारी वाहनों को रोक दिया। बता दे की जिला प्रशासन ने मीरापुर बिजनौर मार्ग पर भारी वाहनों पर चार जुलाई से ही रोक लगा दी थी। इसके बावजूद भी भारी वाहन इस मार्ग से गुजर रहे थे। गुरुवार को पुलिस से सख्ती दिखाते हुए सभी वाहनों को रोक दिया। एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि रूट मैप का पूर्णतय पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link