Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalकानपुर-आगरा हाईवे पर अचानक दुकानों में घुसा ट्राला, तीन लोगों की दर्दनाक...

कानपुर-आगरा हाईवे पर अचानक दुकानों में घुसा ट्राला, तीन लोगों की दर्दनाक मौत; चार की हालत गंभीर


ऐप पर पढ़ें

Accident on the highway: कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर इकदिल क्षेत्र में मानिकपुर मोड़ पर शनिवार रात को पत्थर से लोड ट्राला अचानक बेकाबू हो गया। देखते ही देखते ट्राला सड़क किनारे चाय और खानपान की दुकानों में घुस गया। हादसे में चाय वाले और दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मानिकपुर मोड़ पर हर समय भीड़ का माहौल रहता है, तेज गति से ट्राला कानपुर की ओर जा रहा था, अचानक किसी वाहन को बचाने में बेकाबू होकर सड़क किनारे चाय और अन्य दुकानों में जा घुसा, जिससे दुकानदार और ग्राहक की चीत्कारें गूंज उठीं। अफरातफरी के बीच आसपास के लोग दौड़े।

सूचना पर एसएसपी संजय वर्मा, डीएम अवनीश राय, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इसी मोड़ पर रहने वाले चाय की दुकान चलाने वाले 26 साल के कुलदीप तथा दो अन्य की मौके पर मौत हो गई।

चार दबे हुए लोगों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में दो की शिनाख्त 15 साल के राहुल निवासी मानिकपुर मोड़ और मो.तालिब इकदिल के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर भाग निकला। पुलिस ड्राइवर और ट्राला मालिक की तलाश कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments