ऐप पर पढ़ें
Kanpur Dehat Double Murder: यूपी के कानपुर देहात के गजनेर में गुरुवार देर रात विवादित जमीन पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो भाइयों की हत्या कर दी गई। लापरवाही बरतने में इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों और एक लेखपाल को निलंबित किया गया है।
निनायां शाहजहांपुर में 60 वर्षीय रामवीर का मोहनलाल शुक्ला से जमीन को लेकर विवाद था। गुरुवार रात झगड़ा बढ़ा तो दबंगों ने रामवीर, उनके भाई 65 वर्षीय सत्य नारायण समेत पूरे परिवार पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामवीर की पत्नी मधु, पुत्र सोनू, दीनू व पुत्री काजल को भी चोटें आईं। पामा चौकी इंचार्ज कौशल कुमार ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। रामवीर के पुत्र दीनू की तहरीर पर मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला, सुंदर शुक्ला, बबलू शुक्ला, कन्हैया, उसके पिता उदयानारायण, मां मीरा के अलावा प्रेम कुमार और परिवार की प्रिया के खिलाफ बलवा और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हैलट अस्पताल में रामवीर व सत्यनारायण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गांव पहुंचकर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। टीमों ने घटना के मुख्य आरोपी मोहन शुक्ला, अंजनी समेत सात को गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीजीपी विजय कुमार ने आईजी रेंज को पुलिस की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करने को कहा है।