Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalकानपुर में आपस में टकराकर आग का गोला बन गए तीन डंपर,...

कानपुर में आपस में टकराकर आग का गोला बन गए तीन डंपर, जिंदा जला शख्‍स; आधा दर्जन लोग घायल 


ऐप पर पढ़ें

Accident In Kanpur: कानपुर के जहांगीराबाद चीनी मील मोड़ के पास तीन डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों वाहन आग का गोला बन गए। इसमें जलकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया।  

देर रात हुए हादसे में एक अज्ञात युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि उन्नाव निवासी मुलायम (उम्र 30 वर्ष) पुत्र राकेश, चचेरा भाई दीपेश, मैथा निवासी प्रदीप (उम्र 35 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह, उन्नाव के भैया खेड़ा निवासी सुशील कुमार (उम्र 40 वर्ष), हरसिंहपुर गांव निवासी सचिन (उम्र 30 वर्ष) घायल हो गए। रहागीरों ने हादसा देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है। 

हादसे के बाद से कानपुर-सागर हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। वहीं, पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पतारा और घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments